बिहार के रोहतास जिले में नीतीश कुमार के तीन मंत्रियों को मोबाइल की रोशनी में ही सभा करनी पड़ी। बिहार सरकार के मंत्रियों का मोबाइल की रोशनी में भीड़ को संबोधित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महागठबंधन सरकार के तीन मंत्रियों काॅन्ग्रेस के मुरारी गौतम, राजद की अनिता देवी और जेडीयू के जमा खान का अभिनंदन समारोह शनिवार (10 सितंबर, 2022) दोपहर डाक बंगला मैदान में रखा गया था।
लेकिन, देरी से आने और लाइट न होने के कारण बिहार सरकार के मंत्रियों को मोबाइल की रोशनी में ही भाषण देना पड़ा। कार्यक्रम में लाइट की व्यवस्था नहीं होने पर समर्थकों ने तुरंत अपने मोबाइल के टॉर्च ऑन किए और उसी में मंत्री जी ने अपना भाषण देना शुरू कर दिया। काॅन्ग्रेस के मुरारी गौतम चेनारी से विधायक भी हैं।
Mobile Torch Light में Nitish Kumar के मंत्री को करनी पड़ी सभा, BJP ने कहा लौट आया लालटेन युग#Nitish #Minister #Viral #MobileTorch pic.twitter.com/5qXJzgmoRJ
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) September 12, 2022
वीडियो में महगठबंधन सरकार के लेट-लतीफ मंत्री अँधेरे में अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए रोजगार और विकास के दावे करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार है। उन्होंने दावा किया कि ‘जुमलेबाज’ सरकार बहुत कुछ कह रही, लेकिन महागठबंधन की सरकार 10 लाख नौकरी देगी।
इसको लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार और उनके मंत्रियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में लालटेन युग वापस आ गया है। बीजेपी बिहार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रविवार (11 सितंबर, 2022) को’ न्यूज 18′ की खबर का स्क्रीनशाॅट साझा करते हुए लिखा, “लालटेन युग का शुभारंभ!”
लालटेन युग का शुभारंभ! pic.twitter.com/FL7jQmhjFt
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 11, 2022
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के तीनों मंत्रियों ने जिस जगह पर सभा आयोजित की थी, उसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद कार्यक्रम के आयोजक सफाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि समारोह शनिवार दोपहर में ही होना था, लेकिन आमंत्रित मंत्री देर से आयोजन स्थल पर पहुँचे। उस वक्त शाम हो चुकी थी, ऐसे में जब मंत्रियों के सभा को संबोधित करने की बारी आई, तब तक पूरा अँधेरा हो चुका था। उस समय कार्यकर्ताओं ने अपने मोबाइल के टार्च जलाए, जिसमें मंत्री जी को अपना भाषण देना पड़ा।