पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की तुलना भगवान राम (Bhagwan Ram) से किए जाने के मामले पर बड़ा विवाद छिड़ गया है। कॉन्ग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने उन्हें ‘सुपर ह्यूमन’ भी बताया था। भाजपा (BJP) ने इसका जोरदार विरोध किया था। वहीं अब सलमान खुर्शीद ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि राहुल गाँधी भगवान राम नहीं हैं, लेकिन उनके दिखाए रास्ते पर चल सकते हैं। वहीं, उन्होंने भाजपा को रावण के रास्ते पर चलने वाला बता दिया।
उन्होंने कहा, ”राहुल गाँधी भगवान राम नहीं हैं, लेकिन वे भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल सकते हैं। वे (भाजपा) कह रहे हैं कि राहुल को इस पर चलने का अधिकार नहीं है। हमें इस बात पर आपत्ति है क्योंकि वे राम की बजाए खुद रावण के रास्ते पर चल रहे हैं।”
Delhi | Rahul Gandhi is not Lord Ram, but he can follow the path shown by Lord Ram. They (BJP) are saying that you do not have the right to walk on it. We have objection as they are following the path of Ravana instead of Ram: Congress leader Salman Khurshid pic.twitter.com/GDsShPAk7q
— ANI (@ANI) December 28, 2022
वहीं इससे पहले खुर्शीद ने सोमवार (26 दिसंबर, 2022) को राहुल गाँधी की तुलना भगवान श्रीराम से करके विवाद खड़ा कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कॉन्ग्रेसियों की तुलना भरत से कर दी थी। उन्होंने अमरोहा में राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, “भगवान राम की खड़ाऊँ बहुत दूर तक जाती हैं। कभी-कभी खड़ाऊँ लेकर चलना भी पड़ता है। हमेशा भगवान राम हर जगह नहीं पहुँच पाते। उनके भाई भरत जी उनकी खड़ाऊँ लेकर चलते हैं। खड़ाऊँ लेकर हम उत्तर प्रदेश में पहुँच गए हैं। अब रामजी भी पहुँचेगें। यह हमारा विश्वास है।”
Rahul Gandhi is superhuman. While we are freezing in cold & wearing jackets, he is going out in T-Shirts (for his Bharat Jodo yatra). He is like a yogi doing his ‘tapasya’ with focus: Congress leader Salman Khurshid pic.twitter.com/1wrE0hgBiA
— ANI (@ANI) December 26, 2022
इसके साथ ही खुर्शीद ने राहुल गाँधी के टीशर्ट पहनने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “राहुल गाँधी सुपरह्यूमन हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं। वहीं, राहुल गाँधी टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं जो अपनी ‘तपस्या’ ध्यान से कर रहे हैं।”
भाजपा के कई नेताओं ने खुर्शीद के इस बयान पर पलटवार किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “यह वही कॉन्ग्रेस है जो भगवान राम को एक काल्पनिक व्यक्ति कहती थी। जिस व्यक्ति की वे भगवान राम से तुलना कर रहे हैं, वह कहते थे कि पुरुष मंदिरों में महिलाओं से छेड़छाड़ करने जाते हैं।” वहीं भाजपा सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा कि यदि वास्तव में राहुल, राम हैं तो कॉन्ग्रेसियों को नंगा घूमना चाहिए।
दुष्यंत गौतम ने कहा ”अगर राहुल गाँधी श्री राम के अवतार हैं, तो उन्हें अपनी ‘सेना’ (कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं) को बताना चाहिए कि वह क्या खाते हैं कि उन्हें ठंड नहीं लगती। उनकी ‘सेना’ बिना कपड़ों के क्यों नहीं घूमती? कॉन्ग्रेस नेताओं को भगवान राम की सेना की तरह नंगा होकर घूमना चाहिए।” गौतम ने यह भी कहा, “इससे पता चलता है कि कॉन्ग्रेस प्रसाद नहीं बाँटती है। वे सब कुछ अपने लिए रखते हैं। आखिर ऐसा कौन सा प्रसाद है जिसके कारण राहुल गाँधी को ठंड नहीं लगती। उन्हें, अपनी माँ और बहन को भी बताना चाहिए। वो लोग इतने सारे कपड़ों पर पैसे क्यों खर्च करते हैं?”