Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिबंगाल में काली पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंदुओं पर हमला, BJP नेताओं ने...

बंगाल में काली पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंदुओं पर हमला, BJP नेताओं ने CM ममता बनर्जी से माँगा इस्तीफा: कहा- ‘वोटबैंक’ बेखौफ होकर मचा रहे उत्पात

भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने भी पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की मुखिया एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उनसे तत्काल कार्रवाई करने या मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया।

बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार (1 नवंबर) को कोलकाता के राजाबाजार इलाके में माँ काली के विसर्जन जुलूस के दौरान हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने पर पुलिस पर निशाना साधा। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि जुलूस के दौरान हिंदुओं पर हमला किया गया। उन्होंने राज्य में केंद्रीय सशस्त्र बलों की बहाली की माँग की।

सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में सुवेंदु अधिकारी ने इसका एक वीडियो शेयर किया। नंदीग्राम से भाजपा विधायक ने जोर देकर कहा, “तुष्टिकरण की राजनीति अपने चरम पर है। कोलकाता के राजाबाजार में माँ काली के विसर्जन जुलूस पर हमला हुआ। नारकेलडांगा पुलिस कार्रवाई करने और भक्तों की सुरक्षा करने में विफल रही।”

उन्होंने कहा, “कोलकाता के पुलिस आयुक्त, यदि आप अभी भी अपनी गहरी नींद से नहीं जागे हैं तो आम और निर्दोष भारतीयों के हित में तुरंत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती का अनुरोध करें, जो बार-बार पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों के हमले का सामना कर रहे हैं।”

वहीं, भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने भी पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की मुखिया एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उनसे तत्काल कार्रवाई करने या मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया।

मालवीय ने पोस्ट किया, “काली पूजा के दौरान हिंदू मंदिरों और भक्तों पर हमले जारी हैं। कोलकाता के राजाबाजार में माँ काली के विसर्जन के जुलूस पर पथराव और हमला किया गया। नारकेलडांगा पुलिस भक्तों की रक्षा करने में विफल रही। ममता बनर्जी या तो तुरंत कार्रवाई करें या पद छोड़ दें। आपका ‘वोट बैंक’ बेखौफ होकर उत्पात मचा रहा है और हिंदुओं को निशाना बना रहा है। बहुत हो गया।”

वहीं, कोलकाता पुलिस ने शनिवार (2 नवंबर) को दावा किया कि विसर्जन जुलूस पर हमला नहीं हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि बाइक पार्किंग को लेकर दो व्यक्तियों के बीच हाथापाई हुई थी, जो बाद में बढ़ गई। एक्स पर एक पोस्ट में कोलकाता पुलिस ने कहा, “सोशल मीडिया पर नारकेलडांगा की घटना के बारे में फर्जी कहानी बनाने की कोशिश की गई। माँ काली विसर्जन जुलूस पर हमला नहीं किया गया।”

कोलकाता पुलिस ने आगे कहा, “यह मुद्दा बाइक की पार्किंग से जुड़ा था, जिसके कारण दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा हुआ और मामला आगे बढ़ गया। पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में लाया।” पुलिस ने आगे कहा, “निर्धारित काली पूजा विसर्जन जुलूस शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के पूरा हुआ।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -