छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म देखने के बाद भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने फिल्म को आधा सच बताते हुए सरकार पर धारा 370 हटा कर राजनीति करने का आरोप लगाया है। बघेल ने फिल्म को 2024 की तैयारी बताते हुए बच्चों के मन पर बुरा असर डालने वाली स्टोरी बताया है। मुख्यमंत्री बघेल ने यह बयान 17 मार्च, 2022 (गुरुवार) को दिया है।
इस “कश्मीर फाइल्स” फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 16, 2022
केवल हिंसा दिखाने की कोशिश है।
भाजपा वालों के सामने खड़े हो जाओ, तो भाग जाते हैं। भाजपा का कोई व्यक्ति फिल्म देखने नहीं आया। pic.twitter.com/nfb0GcRl4z
फिल्म देख कर लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, “इस देश में अब सेंसर बोर्ड का भी कोई महत्त्व नहीं रह गया। सरकार द्वारा धारा 370 हटा कर सिर्फ राजनीति की गई है। कश्मीरी पंडितों को रोकने या उनके पुनर्वास के लिए कुछ भी नहीं किया गया। पंडितों को बचाने के लिए सेना भेजे जाने पर एक पूर्व प्रधानमंत्री लोकसभा का घेराव करते हैं।” यद्दपि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री का नाम नहीं बताया।
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सियासी घमासान, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल @bhupeshbaghel बोले- फिल्म में आधा सच दिखाया गया@ShobhnaYadava | @preetiddahiya https://t.co/p8nVQWYM7F #TheKashmirFiles #CMBhupeshBaghel #Congress #KashmiriPandit #India pic.twitter.com/VMoYTAptF9
— ABP News (@ABPNews) March 17, 2022
फिल्म के बारे में बोलते हुए बघेल ने कहा, “फिल्म के मध्य से डायरेक्टर ने लेक्चर भर दिया है। इसमें समस्याएँ ही बताई गई हैं। समाधान के नाम पर कुछ भी नहीं है। इस फिल्म में हिंसा दिखाई गई है। मेरा मन इस फिल्म को देख कर बोझिल हो गया। बच्चों पर इस फिल्म का गलत असर पड़ेगा। फिल्म के डायरेक्टर ने मुझसे इसे छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की अपील की है लेकिन उन्होंने इसे प्रधानमंत्री से पूरे देश में टैक्स फ्री करने को क्यों नहीं कहा?”
मुख्यमंत्री बघेल के मुताबिक, “कश्मीर में सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि मस्जिद भी तोड़ी गई है। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबकी हत्याएँ हुई हैं। आतंकवाद का कोई भी धर्म नहीं होता। धर्म की आड़ में हिंसा की राजनीति की जाती है। फिल्म का संदेश एकतरफा है। फिल्म के माध्यम से जो संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है उसमें सफलता नहीं मिलने वाली। अगर इस फिल्म के बहाने 2024 की तैयारी की जा रही है तो ये देश को बहुत गलत दिशा में ले जाने की तैयारी है।”