छत्तीसगढ़ सरकार एक ओर जहाँ शराबबंदी की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर भूपेश बघेल सरकार की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया लोगों को एक-एक पेग लगाने सलाह दे रही हैं। दरअसल, सिंघोला गाँव में गुरुवार (14 अक्टूबर, 2021) को लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री अनिला ने महिलाओं से कहा, ”तनाव से दूर रहने के लिए सोने जाने से पहले एक पेग पी लिया करो।” उन्होंने कहा कि महिलाएँ घर और परिवार की देखभाल करती हैं और वह मानसिक रूप से तनाव महसूस करती हैं। ऐसे में थोड़ी-थोड़ी पी लिया करो और सो जाया करो। मंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये है छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास मंत्री #अनिला_भेड़िया जी ने महिलाओं को दिया शराब पीने की सलाह ,
— राहुल राय🗨️ (@rahuls_betu9996) October 14, 2021
कहा कि मांसिक रूप से प्रताड़ित रहते हो परिस्थिति देख कर पिया करो।@smritiirani@BJP4CGState @SarojPandeyBJP @bhupeshbaghel @Chandrakar_Ajay @brijmohan_ag @RajeshMunat @renukasinghbjp pic.twitter.com/ZiAEZdDjJL
छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। एक ट्विटर यूजर ने लाफिंग इमोजी के साथ भेड़िया पर निशाने साधते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया महिलाओं को शराब पीने की सलाह दे रही है।” बता दें कि भाजपा लगातार ये आरोप लगाती रही है कि चुनाव से पहले कॉन्ग्रेस ने राज्य में शराबबंदी की कसम खाई थी।
महिलाओं को शराब पीने की सलाह दे रही है
— राष्ट्रवादी🇮🇳हिंदुस्तानी-Vinu (@VineetT87972880) October 15, 2021
महिला बाल विकास मंत्री
अनिला भेड़िया
छत्तीसगढ़ सरकार😀🤣
वहीं, बीजेपी जशपुर ने भी उनके बयान की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, “सत्ता के नशे में चूर छत्तीसगढ़ की सरकार में मंत्री अनिला भेड़िया प्रदेश की महिलाओं को शराब पीने की नसीहत दे रही हैं, जिनके ऊपर महिलाओं एवं बच्चों की उत्थान की जिम्मेदारी है। शर्मनाक।”
सत्ता के नशे में चूर @INCChhattisgarh की सरकार में मंत्री @AnilaBhendia प्रदेश की महिलाओं को शराब पीने की नसीहत दे रहीं हैं, जिनके ऊपर महिलाओं एवं बच्चों की उत्थान की जिम्मेदारी है।
— BJP Jashpur (@BjpJashpur) October 14, 2021
शर्मनाक@BJP4CGState @ChhattisgarhCMO @GovernorCG @bhupeshbaghel https://t.co/1IiHRs6UIG
हालाँकि, इस पर विवाद होने के बाद मंत्री ने कहा कि उनके बयान को घुमाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान के साथ किसी ने राजनीतिक छेड़छाड़ की है। मेरे बयान का मतलब था कि शराब के आदि पुरुषों को कम पीनी चाहिए। शराब एक बुरी लत है और इससे छुटकारा पाना चाहिए। अगर पुरुष घर में शराब पीता है तो उस कारण पत्नी और बच्चों पर मानसिक दबाव रहता है।