Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिशिवाजी पार्क में दीपोत्सव होता देख उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना तिलमिलाई, EC के पास...

शिवाजी पार्क में दीपोत्सव होता देख उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना तिलमिलाई, EC के पास की शिकायत : BJP ने पूछा- क्या ‘औरंगजेब फैन क्लब’ को चुभने लगे हैं हिंदू त्योहार?

अमित ठाकरे एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बेटे हैं और महिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार शिवसेना (यूबीटी) इस दीपोत्सव का विरोध कर रही है क्योंकि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू है।

मुंबई में शिवाजी पार्क पर दिवाली समारोह को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र में आरोप लगाया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मुंबई के दादर इलाके के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में दिवाली के दौरान दीपोत्सव का आयोजन किया। इस मामले के सामने आने पर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ करार दिया है।

शिवसेना (यूबीटी) ने गुरुवार (31 अक्टूबर 2024) को चुनाव आयोग को लिखे पत्र में माँग की है कि इस दीपोत्सव का सारा खर्च एमएनएस उम्मीदवार अमित ठाकरे के चुनावी खर्च में जोड़ा जाए। अमित ठाकरे एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बेटे हैं और महिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार शिवसेना (यूबीटी) इस दीपोत्सव का विरोध कर रही है क्योंकि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू है।

उद्धव ठाकरे की पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को लिखा गया पत्र

शिवसेना (यूबीटी) के उप सचिव सचिन पारस्नाइक ने बयान में कहा कि “पूरे राज्य में आचार संहिता लागू है। इसके बावजूद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एमएनएस को शिवाजी पार्क में दीपोत्सव आयोजित करने की अनुमति दी, जो बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आता है। एमएनएस ने वहाँ पार्टी के बैनर लगाए, गेट बनाए और दीप जलाए। यह आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।”

पारस्नाइक ने यह भी बताया कि दीपोत्सव के उद्घाटन के समय अमित ठाकरे वहाँ मौजूद थे, इसलिए इस आयोजन के खर्च को उनके चुनावी खर्च में गिना जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) से सार्वजनिक स्थलों पर राजनीतिक प्रचार की अनुमति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की। शिवसेना (यूबीटी) ने महेश सावंत को महिम से उम्मीदवार बनाया है, जहाँ से एमएनएस के अमित ठाकरे और शिवसेना-शिंदे गुट के सदा सरवणकर भी मैदान में हैं।

औरंगजेब फैन क्लब को चुभने लगी है दिवाली : बीजेपी

बीजेपी की प्रतिक्रिया बीजेपी ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी और दिवाली के दौरान चुनाव आयोग में शिकायत करने पर शिवसेना (यूबीटी) की आलोचना की। बीजेपी ने कहा, “मुंबई का शिवाजी पार्क, एक ऐतिहासिक स्थल है और दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व पर दिए गए ऐतिहासिक भाषणों का साक्षी रहा है। यह उनके बेटे की तरफ से विरासत का अपमान है, जो दिवाली समारोह के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। क्या हिंदू त्योहार अब ‘औरंगजेब फैन क्लब’ को भी चुभने लगे हैं?”

एमएनएस ने भी शिवसेना (यूबीटी) के दिवाली समारोह पर आपत्ति जताने पर पलटवार किया। एमएनएस नेता बाला नंदगांवकर ने कहा, “हम यहाँ कई सालों से दीपोत्सव मना रहे हैं। इसका अमित ठाकरे के प्रचार से कोई लेना-देना नहीं है। शिवसेना (यूबीटी) एक हिंदू त्योहार पर आपत्ति कर रही है क्योंकि उसने हिंदू विचारधारा को छोड़ दिया है। अब उन्हें अपना धर्म बदल लेना चाहिए।”

शिवसेना (यूबीटी) ने भी बीजेपी पर हिंदुत्व के नाम पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा, “हिंदुत्व का उपयोग आप लोग गंदी राजनीति के लिए करते हैं। स्पष्ट है कि विरोध ‘दिवाली’ मनाने का नहीं, बल्कि उसके राजनीतिक उपयोग का है। लगातार झूठ और ‘फेक नैरेटिव’ फैलाकर आप लोगों ने अपने ‘चुनावी हिंदुत्व’ का चेहरा दिखाया है! आपने चुनाव के लिए राम मंदिर का भी इस्तेमाल किया। आधे बने मंदिर में श्रीराम को स्थापित किया, जिसका नतीजा भी आपके सामने है। अयोध्या जो श्रीराम की नगरी है, वहाँ बीजेपी का सफाया हुआ! अब महाराष्ट्र भी ‘बीजेपी मुक्त’ होगा।”

मुंबई के जिला चुनाव अधिकारी और बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने बताया कि शिवाजी पार्क में आयोजित समारोह का खर्च चुनावी खर्च में शामिल किया जाएगा।

शिवसेना (यूबीटी) का चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराना तब हुआ, जब बीजेपी और शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महिम सीट से अमित ठाकरे को महायूति का समर्थन देने का निर्णय लिया। वहीं, शिवसेना उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सदा सरवणकर ने अपना नामांकन वापस लेने से इनकार कर दिया है। बुधवार (30 अक्टूबर 2024) को उन्होंने राज ठाकरे से अनुरोध किया कि वे उनके साथ अन्याय न करें और अपना समर्थन दें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -