उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। वहाँ इंडी गठबंधन द्वारा उतारे गए प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में चल रही पार्टी बैठक में समाजवादी पार्टी, कॉन्ग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए।
दिलचस्प बात ये है कि ये सारे दल इंडी गठबंधन का ही हिस्सा है जिन्होंने एक दूसरे को लात-घूँसों से मारा पीटा। घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
VIDEO | Clashes broke out between Congress and AAP workers during the public meeting of Congress candidate from #Amroha Danish Ali, yesterday.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Zv6ppQpurr
वायरल वीडियो में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सिंह भी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने इन नेताओं के सामने होने की भी शर्म नहीं की। कुछ लोग बीच में इन्हें छुड़ाने के आए मगर कार्यकर्ता इतने गुस्से में थे कि उन्होंने किसी की नहीं सुनी।
घटना मंगलवार (23 अप्रैल 2024) की है। दानिश अली कॉन्ग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हीं के समर्थन में जनसभा को बुलाया गया था। इस बीच अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने मंच से कॉन्ग्रेस के नेशनल कॉर्डिनेटर को उतारने के लिए हंगामा किया।
इस पर वहाँ मौजूद साजिद खान ने कॉन्ग्रेस नेता के साथ बदसलूकी पर आपत्ति जताई। इसके बाद कॉन्ग्रेस और दूसरी पार्टी के नेताओं से उनकी झड़प हो गई और धक्का-मुक्की होने लगी। इसके बाद सबने एक दूसरे को पीटा।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि कॉन्ग्रेस नेता और AAP के सांसद संजय सिंह ने एक भी बार कार्यकर्ताओं को ये सब रोकने के लिए समझाने का प्रयास नहीं किया।
Uttar Pradesh, Amroha: Fight breaks out during a meeting in support of INDI alliance candidate Danish Ali.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 24, 2024
Samajwadi Party, Congress, and AAP workers clashed amongst each other. pic.twitter.com/ZYK5AQKmjz
इस वीडियो को देखने के बाद अब आम जनता इंडी गठबंधन का मजाक उड़ा रही है। कहा जा रहा है कि ये लोग खुद एक दूसरे के साथ नहीं काम कर पा रहे और ये चाहते हैं कि हम इनके साथ में काम करें।
Clashes broke out between SP-Congress-AAP workers, during a party worker meeting organised in support of alliance candidate Danish Ali in Amroha, UP 🤷♂️
— Pagan 🚩 (@paganhindu) April 24, 2024
These people want us to believe they can run a government. pic.twitter.com/86YxsX42ol
गौरतलब है कि अमरोहा लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन की ओर से दानिश अली चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कंवर सिंह तंवर को मैदान में उतारा है। कंवर सिंह ने 2014 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं दानिश अली ने 2019 में।