चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से नजदीकी बढ़ाकर पंजाब कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजाेत सिंह सिद्धू बुरे फँस गए हैं। पंजाब कॉन्ग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी द्वारा सिद्धू के खिलाफ कॉन्ग्रेस अनुशासन कमेटी को शिकायत भेजने की खबर है। वहीं, सिद्धू प्रशांत किशाेर को लेकर एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं।
सोमवार (2 मई 2022) को उन्होंने प्रशांत किशोर द्वारा बिहार में अपनी राजनीतिक पार्टी के गठन का संकेत देने के बाद बधाई दी। सिद्धू ने ट्वीट किया, “पहला कदम आधी लड़ाई होता है मेरे दोस्त, अच्छी शुरूआत हमेशा अच्छा अंत लेकर आती है। संविधान की भावना का सम्मान करने के आपके प्रयास हमेशा से सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। लोगाें की शक्ति निश्चित उनके पास लौटनी चाहिए।”
The first blow is half the battle my friend… A good beginning always makes a good ending… Best always in your sincere efforts to honour the spirit of our Constitution… ‘The power of people must return to the people’, manifold… https://t.co/Upav1EY9IN
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 2, 2022
इसको लेकर पंजाब कॉन्ग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने सोनिया गाँधी और पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी को सिद्धू के खिलाफ शिकायत भेजकर कॉन्ग्रेस को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया है। चौधरी ने कमेटी से अनुरोध किया है कि वह सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई करें।
AICC in-charge of Punjab Harish Chaudhary has given a complaint to the party’s Disciplinary Action Committee against former Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu and has urged to take action against him: Sources
— ANI (@ANI) May 2, 2022
(File photos) pic.twitter.com/tTi4BT55Bh
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर ने कॉन्ग्रेस को झटका दिया था, जिससे पार्टी उनसे खासा नाराज थी। लेकिन पंजाब में कॉन्ग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उनसे नजदीकियाँ बढ़ानी शुरू कर दी। यही नहीं ठीक उसी दिन नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी।
Had a wonderful meeting with my old friend PK … Old wine , Old gold and Old friends still the best !!! pic.twitter.com/OqOvkJqJmF
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 26, 2022
तस्वीर के साथ सिद्धू ने लिखा था, “पुराना सोना और पुराने दोस्त हमेशा बेहतर होते हैं।” सिद्धू के इस पोस्ट के बाद से ही इस बात के भी संकेत मिले थे कि उनकी बदली रणनीति के पीछे पीके हो सकते हैं। 2017 में सिद्धू को कॉन्ग्रेस में लाने में पीके ने अहम भूमिका अदा की थी।
AICC incharge Punjab Mr Harish Chaudhary in his letter said that Mr Sidhu CANNOT BE ALLOWED TO PORTRAY HIMSELF ABOVE PARTY & set an Example for others to breach party discipline
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) May 2, 2022
An explanation be sought from Mr Sidhu why disciplinary proceeding shudn’t b initiated against him pic.twitter.com/zcphmJTYOV
बता दें कि हरीश चौधरी ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष को पत्र में लिखा , “पंजाब प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने नवजोत सिंह की पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में नोट लिखा है। नवंबर से लेकर अब तक राज्य में पार्टी का इंचार्ज होने के नाते मैंने भी पाया है कि सिद्धू लगातार कॉन्ग्रेस के फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं। इसके अलावा नवजोत सिंह पर पार्टी के खिलाफ गलत माहौल तैयार करने की बात भी कही गई है।”