बिहार चुनावों में भी कॉन्ग्रेस की राजनीति फर्जीवाड़े पर ही टिकी हुई है। इसका खुलासा एक बार फिर पार्टी की धूर्तता से हुआ है। दरअसल पार्टी ने झारखंड चुनावों की वीडियो को बिहार चुनावों के लिए इस्तेमाल करके लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की मगर, इसका खुलासा होते ही उनका मजाक बनने लगा।
11 माह पहले झारखंड चुनावों में ‘आ रही है कॉन्ग्रेस’ कैप्शन के साथ अपने यूट्यूब पर वीडिया अपलोड करने वाली कॉन्ग्रेस पार्टी ने बिहार चुनावों में उसी वीडियो का प्रयोग ‘बोले बिहार बदले सरकार, जन जन को मिलेगा अधिकार’ लिख कर शेयर किया है।
बिहार को लूट राज से मुक्ति दिलाकर नये बिहार का सपना साकार करेंगे।
— Congress (@INCIndia) October 18, 2020
हर वर्ग की जिंदगी में भर कर खुशियां, हम बिहार के नये रूप को आकार देंगे।#बोले_बिहार_बदलें_सरकार pic.twitter.com/zFmljAuw2M
जानकारी के लिए बता दें कि कॉन्ग्रेस ने एक दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल पर बिहार चुनाव के मद्देनजर एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो पर उन्होंने लिखा, “बिहार को लूट राज से मुक्ति दिलाकर नए बिहार का सपना साकार करेंगे। हर वर्ग की जिंदगी में भर कर खुशियाँ, हम बिहार के नए रूप को आकार देंगे।”
इसी वीडियो को रीट्वीट करते हुए ट्विटर यूजर अंकुर सिंह लिखते हैं, “कॉन्ग्रेस की स्थिति की बिहार में कल्पना कीजिए जो झारखंड की वीडियो इस्तेमाल करके बताना चाहते हैं कि लोग उनका बिहार में समर्थन कर रहे हैं।” इस ट्वीट के साथ उन्होंने पुरानी वीडियोज और अब की वीडियोज के स्क्रीनशॉट भी तिथि सहित शेयर किए।
Imagine the situation of Congress in Bihar that it is using people from Jharkhand congress campaign to show people supporting Congress in Bihar. https://t.co/L11kFGJxR9 pic.twitter.com/60X0DTnNW8
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 18, 2020
ऐसे ही एक ‘बेफिटिंग फैक्ट्स’ नाम का अकॉउंट इस पर लिखता है, “कॉन्ग्रेस का आईटी सेल कॉन्ग्रेस पार्टी को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा है, बिलकुल वैसे ही जैसे गाँधी परिवार ने भारत को लूटा। ये लोग झारखंड की पुरानी वीडियो का इस्तेमाल बिहार चुनाव में कर रहे हैं।”
Congress IT cell is fooling Congress party like Gandhi family looted India.
— Facts (@BefittingFacts) October 18, 2020
They are using old videos of Jharkhand election in Bihar election 😂😂
Credit- @iAnkurSingh pic.twitter.com/zn00dTYtsy
कॉन्ग्रेस द्वारा शेयर की गई वीडियो में कई चलचित्र पुराने हैं। इसमें एक लड़का नजर आ रहा है उसके चेहरे का इस्तेमाल 10 महीने पहले कॉन्ग्रेस ने “भारत बचाओ रैली” के लिए किया था और अब उसी युवा चेहरे का इस्तेमाल अपने चुनाव प्रचार के गाने में किया है।
January mei Bharat Bacha raha tha Delhi mein, aaj Bihar ka berozgaar ho gaya? pic.twitter.com/VxMOtRk3BV
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 18, 2020
पार्टी की ऐसी स्थिति देख कर सोशल मीडिया पर कई लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इनके पास पैसे नहीं बचे दोबारा शूट और लाइसेंस वाली फोटो के लिए, सब इटली और इस्तांबुल में जा रहे हैं। एक यूजर कहता है कि ये कौन सी बड़ी बात है, पार्टी तो साल 2008 से एक ही नेता रिपीट कर रही है।