कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ‘आइटम’ वाले बयान को लेकर अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को फटकार लगाई, तो उन्होंने भी पलट कर जवाब दे दिया। अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर गए राहुल गाँधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार नहीं कर सकता है और वो कमलनाथ के बयान से सहमत नहीं हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से कमलनाथ द्वारा प्रयोग में लाई गई भाषा पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि वो इस चीज की प्रशंसा नहीं करते हैं और महिलाओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार में सभी को सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “महिलाएँ हमारी शान हैं।” उन्होंने कमलनाथ की टिप्पणी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि वो सामान्य बयान दे रहे हैं कि इस देश में हर स्तर पर सभी को महिलाओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार में सुधार लाने की ज़रूरत है।
वहीं अब कमलनाथ ने भी अपनी पार्टी के पूर्व-अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, “ये तो राहुल गाँधी की राय है। उन्हें जो समझाया गया कि मैंने किस सन्दर्भ में ये कहा था। मैं तो साफ़ कर चुका हूँ कि मैंने किस सन्दर्भ में ये कहा था। मैं क्यों माफ़ी माँगूँगा?” उन्होंने कहा कि वो पहले ही खेद प्रकट कर चुके हैं, अगर कोई उनके बयान से अपमानित महसूस कर रहा है तो।
#WATCH It is Rahul Gandhi’s opinion. I have already clarified the context in which I made that statement… Why should I apologise when I did not intend to insult anyone? If anyone felt insulted, I have already expressed regret: Former MP CM Kamal Nath https://t.co/Io2z9b3Tiu pic.twitter.com/nfB8Eum4nH
— ANI (@ANI) October 20, 2020
बता दें कि मध्य प्रदेश के डबरा में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र राजेश के लिए प्रचार करने पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से भाषण देते वक्त कहा था,
“सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं। यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूँ आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, यह क्या आइटम है।”
इमरती देवी, उन पूर्व विधायकों में से एक हैं जिन्होंने कॉन्ग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है। भाजपा नेता इमरती देवी को आइटम बोलने के बाद कॉन्ग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यालय से इस पर हास्यास्पद स्पष्टीकरण आया था। इसमें कहा गया था कि आइटम शब्द में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। हर कोई ‘आइटम’ ही होता है।