तमिलनाडु में कॉन्ग्रेस के नेता लेफ्टिनेंट सीडीआर गोकुल चंद्रन ने कुछ समय पहले ट्विटर पर एक महिला को अश्लील मैसेज भेजने की बात कबूली। उनके द्वारा ये तब स्वीकार किया गया जब एक महिला ने उनके द्वारा भेजे गए आपत्तिजनक संदेशों को सार्वजानिक कर दिया।
इस कबूलनामे के बाद कॉन्ग्रेस नेता ने पहले अपने ट्विटर हैंडल को प्राइवेट करते हुए ट्वीट्स को प्रोटेक्ट किया। उसके बाद उन्होंने अपने अकाउंट को डिएक्टिवेट कर डाला। सीडीआर गोकुल चंद्रन ने ये सब करने से पहले अपने ट्विटर बायो से ये जानकारी हटा दी थी कि वो कॉन्ग्रेस से हैं।
बता दें कि गोकुल कॉन्ग्रेस के IT सेल के सदस्य हैं। उन्होंने अपनी नीच हरकत को किसी के साथ व्हाट्सएप पर चैट के दौरान स्वीकार किया। कॉन्ग्रेस नेता के उसी कबूलनामे का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।
अंकुर सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने भी उनके आपत्तिजनक संदेशों का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। ये स्क्रीनशॉट दो लोगों की बीच की बातचीत के हैं जिसमें अंकुर का दावा है कि कॉन्ग्रेस नेता गोकुल ने एक महिला को प्रताड़ित किया।
Congress leader @gokulchan when exposed, admitted that he sent the filthy messages to girls.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) September 24, 2022
He has now protected his tweets.
Will @RahulGandhi sack such Pervert? pic.twitter.com/YqtoF7L6Fo
कॉन्ग्रेस नेता के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर महिला ने लिखा, “आप जानते हैं कि आप कौन हैं ? अगर दोबारा ऐसा किया तो आपके 13 हजार फॉलोअर्स को भी पता चल जाएगा। आपकी फौज की छवि और TV डिबेट में दिखना आपको हर चीज के लिए स्वतंत्र नहीं कर देता। मैंने प्राइवेट मैसेज को अनदेखा कर दिया था लेकिन इसके बावजूद आप बेशर्मी से मेरे मैसेज में स्वीकार कर रहे कि वो आपने भेजा था। आपकी ऐसी हिम्मत?”
दरअसल कॉन्ग्रेस नेता गोकुल ने महिला को भेजे संदेश में लिखा था, “मैं आपको देख कर इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि गालों की मोटाई स्तन के बराबर होती है।” महिला यूजर ने कॉन्ग्रेस नेता के इस मैसेज को सार्वजानिक कर दिया जिसके बाद गोकुल ने माफ़ी माँग कर ट्विटर बंद कर दिया है।
Notice the change in profile
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) September 24, 2022
Why @gokulchan is trying to hide that he’s a Congress leader? pic.twitter.com/w7E9m2ba8i
अपना मैसेज वायरल होने के बाद कॉन्ग्रेस नेता ने लिखा, “मैं खुद को दोषी महसूस कर रहा हूँ। मेरी हरकत का कोई औचित्य या स्पष्टीकरण नहीं है। शायद आपको मेरी हरकत के बारे में पहले ही पता चल चुका होगा वरना थोड़ी देर बाद पता चल ही जाएगा। मैंने जो भी किया उसके लिए मैं अपमान का पात्र हूँ। मैं इस पर और अधिक बहस नहीं करना चाहता। मैं सबसे माफ़ी माँगता हूँ। साथ ही मुझे अपने अपने व्यवहार कर खेद है।”