केरल के कॉन्ग्रेस नेता श्रीदेव एसएस सोमन ने गोमांस खाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर के हिन्दुओं को चिढ़ाया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता जे नंदकुमार ने इसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि कैसे एक तो कॉन्ग्रेस नेता श्रीदेव सोमन ने गोमांस खाया, ऊपर से इसकी तस्वीर फेसबुक पर अपलोड कर के हिन्दुओं पर तंज कसा। कॉन्ग्रेस नेता ने उन्होंने मलयालम भाषा में ये पोस्ट लिखा।
अपने फेसबुक पोस्ट में केरल कॉन्ग्रेस के नेता श्रीदेव एसएस सोमन ने लिखा, “ये मैंने अब तक का सबसे स्वादिष्ट गौमाता को फ्राई कर के भोजन किया है। क्या आप भी इसमें से कुछ लेना चाहते हैं?” जे नंदकुमार ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी का असली चेहरा यही है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में कॉन्ग्रेस नेता अपने सारे मुखौटे उतार देते हैं। बता दें कि केरल में मोपला मुस्लिमों द्वारा किए गए नरसंहार की सच्चाई मुख्यधारा में लाने में जे नंदकुमार का बड़ा योगदान है।
#Kerala Congress Leader Sreedev Soman eats beef and then taunts Hindus by putting a photo of the plate on his FB with a message – " This is the best Gow Matha fry I have eaten, do you want some ? "
— J Nandakumar (@kumarnandaj) July 25, 2022
The real face of the #Congress party.
Down South, all the mukhotas come off. pic.twitter.com/mxYwiT7zon
अब लोग केरल कॉन्ग्रेस के नेता श्रीदेव सोमन पर कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। फेसबुक पर श्रीदेव सोमन के लगभग 25,000 फॉलोवर्स हैं। वो पेशे से कोल्लम स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अधिवक्ता हैं। कोझिकोड स्थित गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से उन्होंने कानून की पढ़ाई की है। कोल्लम के ही सूरानद गाँव के रहने वाले श्रीदेव सोमन ने फेसबुक पर खुद को ‘सिंगल’ बता रखा है। साथ ही वो ‘UDF केरल साइबर पोरली’ नामक फेसबुक पेज के एडमिन भी हैं।
बता दें कि केरल का मुख्य विपक्षी गठबंधन UDF (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) है, जिसमें कॉन्ग्रेस के अलावा ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)’ और ‘रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी’ सहित कई दल शामिल हैं। जबकि वहाँ का सत्ताधारी गठबंधन LDF (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) है, जिसका नेतृत्व CPI(M) करती है। मई 2017 में केरल कॉन्ग्रेस के नेता खुलेआम सड़कों पर गाय भी काट चुके हैं। उन्होंने ऑन कैमरा गाय काट कर उसका सिर लहराते हुए प्रदर्शन किया था।