Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'मुलायम सिंह को मुस्लिमों ने मौलाना की पदवी दी, लेकिन वो भाजपा से दोस्ती...

‘मुलायम सिंह को मुस्लिमों ने मौलाना की पदवी दी, लेकिन वो भाजपा से दोस्ती कर लिए’: कॉन्ग्रेस नेता नसीमुद्दीन ने कहा- मायावती पैसों की भूखी

नसीमुद्दीन ने कहा कि आज जितनी हिंदुस्तान की हालत कभी बुरी नहीं थी। उन्होंने कहा कि देश और समाज में जो जहर घोल दिया है। उससे केवल और केवल कॉन्ग्रेस ही लड़ सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मुस्लिमों की नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान की बात कर रहे हैं।

कॉन्ग्रेस के महासचिव (Congress General Secretary) नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) ने कहा कि सपा (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मुस्लिमों ने मौलाना का दर्जा दिया, लेकिन उन्होंने विश्वासघात करते हुए भाजपा (BJP) के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।

नसीमुद्दीन ने सपा को भाजपा के साथ दोस्ती निभाने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने बुनकरों का भरोसा तोड़ा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सपा ने कहा था कि सरकार बनने के बाद बुनकरों का मीटर तोड़कर सरयू नदी में फेंक दिया जाएगा, लेकिन सरकार बनने पर ऐसे हालात बना दिए गए कि बुनकरों को ही नदी में डूबने की नौबत आ गई।

नसीमुद्दीन ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के प्रमुख मायावती (Mayawati) को पैसों की भूखी भी बताया। उन्होंने कहा कि मायावती के बारे में उनसे बेहतर कोई और नहीं जानता। मायावती को देश-समाज से कोई मतलब नहीं है। नसीमुद्दीन कॉन्ग्रेस की उम्मीदवार रागिनी पाठक के चुनाव प्रचार में जलालपुर के वाजिदपुर में शनिवार (26 फरवरी) को एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

भाजपा को जुमलेबाजों की पार्टी बताते हुए आरोप लगाया कि इसके नेता झूठ बोलकर जनता को ठग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक विधायक महिला की हत्या करा रहा है और दूसरा मंत्री पुत्र किसानों को गाड़ी से रौंद रहा है। कॉन्ग्रेस का गुणगान करते हुए उन्होंने कहा कि यही एक अकेली पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग और क्षेत्र में विकास करके दिखाया है।

अंबेडकरनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए नसीमुद्दीन ने कहा कि आज जितनी हिंदुस्तान की हालत कभी बुरी नहीं थी। उन्होंने कहा कि देश और समाज में जो जहर घोल दिया है। उससे केवल और केवल कॉन्ग्रेस ही लड़ सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मुस्लिमों की नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान की बात कर रहे हैं।

बता दें कि आज रविवार (27 फरवरी) को उत्तर प्रदेश में पाँचवें चरण का मतदान जारी है। इस चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हो रही है। इन सीटों के लगभग 2.30 करोड़ मतदाता 693 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -