कॉन्ग्रेस के महासचिव (Congress General Secretary) नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) ने कहा कि सपा (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मुस्लिमों ने मौलाना का दर्जा दिया, लेकिन उन्होंने विश्वासघात करते हुए भाजपा (BJP) के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।
नसीमुद्दीन ने सपा को भाजपा के साथ दोस्ती निभाने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने बुनकरों का भरोसा तोड़ा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सपा ने कहा था कि सरकार बनने के बाद बुनकरों का मीटर तोड़कर सरयू नदी में फेंक दिया जाएगा, लेकिन सरकार बनने पर ऐसे हालात बना दिए गए कि बुनकरों को ही नदी में डूबने की नौबत आ गई।
नसीमुद्दीन ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के प्रमुख मायावती (Mayawati) को पैसों की भूखी भी बताया। उन्होंने कहा कि मायावती के बारे में उनसे बेहतर कोई और नहीं जानता। मायावती को देश-समाज से कोई मतलब नहीं है। नसीमुद्दीन कॉन्ग्रेस की उम्मीदवार रागिनी पाठक के चुनाव प्रचार में जलालपुर के वाजिदपुर में शनिवार (26 फरवरी) को एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा को जुमलेबाजों की पार्टी बताते हुए आरोप लगाया कि इसके नेता झूठ बोलकर जनता को ठग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक विधायक महिला की हत्या करा रहा है और दूसरा मंत्री पुत्र किसानों को गाड़ी से रौंद रहा है। कॉन्ग्रेस का गुणगान करते हुए उन्होंने कहा कि यही एक अकेली पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग और क्षेत्र में विकास करके दिखाया है।
अंबेडकरनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए नसीमुद्दीन ने कहा कि आज जितनी हिंदुस्तान की हालत कभी बुरी नहीं थी। उन्होंने कहा कि देश और समाज में जो जहर घोल दिया है। उससे केवल और केवल कॉन्ग्रेस ही लड़ सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मुस्लिमों की नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान की बात कर रहे हैं।
बता दें कि आज रविवार (27 फरवरी) को उत्तर प्रदेश में पाँचवें चरण का मतदान जारी है। इस चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हो रही है। इन सीटों के लगभग 2.30 करोड़ मतदाता 693 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।