कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा अमेरिका में दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है। जयशंकर ने कहा कि कभी-कभी कुछ चीजें राजनीति से बड़ी होती हैं और खासकर तब, जब आप देश से बाहर कदम रखते हैं। सामूहिक जिम्मेदारी की बात कहते हुए जयशंकर ने कहा कि वे विदेश जाकर वहाँ राजनीति नहीं करते हैं।
बता दें कि अमेरिकी यात्रा पर गए राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी को लगातार निशाना बना रहे हैं। वहीं, मुस्लिम लीग जैसी पार्टी को सेक्युलर भी बता रहे हैं। ये वही मुस्लिम लीग है, जिसे जवाहरलाल ने नेहरू ने हिंसक और कट्टरपंथी बताया था।
विदेश मंत्री जयशंकर ब्रिक्स देशों (BRICS) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने दक्षिण अफ्रीका गए हैं। वहाँ, भारतीय समुदाय के लोगों से बात करने के दौरान राहुल गाँधी का नाम लिए बिना उनके बयान को लेकर एक व्यक्ति ने पूछा। इस पर उन्होंने कहा, “मैं अपनी कर सकता हूँ। मैं कोशिश करता हूँ कि जब विदेश जाऊँ तो राजनीति न करूँ। अगर मुझे बहस करनी होगी तो मैं अपने देश में करूँगा।”
#WATCH | …"There are sometimes, things bigger than politics & when you step outside the country, that is important to remember…I differ with them but how I counter it, I would like to go home and do it. Watch me when I get back": EAM S Jaishankar when asked about Congress… pic.twitter.com/7h0YutokpH
— ANI (@ANI) June 3, 2023
जयशंकर ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी होती है, राष्ट्रीय हित और सामूहिक छवि होती है। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती हैं। जब आप देश के बाहर कदम रखते हैं तो आपको यह बातें ध्यान में रखनी चाहिए।
दरअसल, अमेरिका के सांता क्लारा में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी को नमूना कहा था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अल्पसंख्यकों, दलित और आदिवासी समुदाय उत्पीड़न महसूस कर रहा है। उन्होंने पीएम का मजाक भी उड़ाया था।
राहुल गाँधी ने कहा था, “इस समय जिस तरह से आप (मुस्लिम) महसूस कर रहे हैं, मैं गारंटी दे सकता हूँ कि सिख, ईसाई, दलित और आदिवासी भी ठीक इसी तरह महसूस कर रहे हैं। आप नफरत को नफरत से नहीं काट सकते, इसे प्रेम के जरिए ही किया जा सकता है।”
राहुल गाँधी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में यहाँ तक कह दिया कि भारत में आजकल कुछ मानते हैं कि पीएम मोदी भगवान से भी ज्यादा जानते हैं। वे भगवान के साथ बैठकर उनको समझा सकते हैं कि आखिर ब्रह्मांड कैसे काम करता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी अगर भगवान के साथ बैठ जाएँ तो भगवान भी चौंक जाएँगे कि उन्होंने क्या बना दिया है।