कॉन्गेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) के मंगलवार (3 मई 2022) को नेपाल के एक नाइट क्लब में पार्टी करते वीडियो वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। नेटिजन्स का दावा है कि यह महिला नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqi) हैं।
पार्टी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉन्ग्रेस राहुल गाँधी के बचाव में हाथ-पैर मारने लगी। लगातार ट्वीट कर उनकी तारीफ की जाने लगी। कुछ मीडिया हाउस भी हैं जो कॉन्ग्रेस नेता के बचाव में हाथ-पैर मार रहे हैं। महिला की पहचान उजागर करने के लिए ये संसथान फैक्ट चेक करने पर उतारू हो गए हैं। नीचे देखिए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पार्टी वीडियो;
Noiiice 😎 pic.twitter.com/jTvUyVuE7A
— Ajit Datta (@ajitdatta) May 3, 2022
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला को लेकर किया जा रहा दावा निराधार है। उसका कहना है कि वीडियो में राहुल गाँधी जिस महिला से बात कर रहे हैं, वह चीन की राजदूत नहीं हैं। वह एक नेपाल की महिला हैं जो दुल्हन की फ्रेंड है। कहा जा रहा है कि राहुल गाँधी अपनी दोस्त सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी में शामिल होने के लिए काठमांडू गए हुए हैं। काठमांडू के जिस लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स पब में कॉन्ग्रेस नेता पार्टी के लिए गए थे, उसके सीईओ राबिन श्रेष्ठ के हवाले से इंडिया टुडे ने बताया है कि उनके साथ दिख रही महिला चीनी राजदूत नहीं है। उन्होंने कहा, “वह दुल्हन की फ्रेंड है, जिसे शादी में आमंत्रित किया गया था।”
#Factcheck: The woman in the video was a friend of the bride at the wedding that Rahul Gandhi was attending in Nepal. She is not a Chinese diplomat#AFWAFactcheck | @KunduChayan https://t.co/KH8oz6FuNJ
— IndiaToday (@IndiaToday) May 3, 2022
यही नहीं इंडिया टुडे ने नेपाल के जाने-माने अखबार काठमांडू पोस्ट (The Kathmandu Post) के पत्रकार अनिल गिरि से भी संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रही महिला नेपाल की रहने वाली है। उन्होंने कहा, “वह महिला चीनी राजदूत नहीं है, बल्कि दुल्हन पक्ष की ओर से आमंत्रित एक नेपाली महिला है।” हालाँकि इंडिया टुडे ने इस महिला का नाम नहीं बताया है। ऑपइंडिया इन दावों की पुष्टि नहीं करता है।
इंडिया टुडे का फैक्ट चेक सामने आने के बाद कॉन्ग्रेस नेताओं ने भाजपा और राहुल गाँधी को सोशल मीडिया पर घेरने वाले नेटिजन्स पर हमला करना शुरू कर दिया है। कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, “जिन लोगों ने #MyLeaderRahulGandhi के बारे में बकवास ट्वीट किया है, वे सावधान रहें। हम इस तरह के झूठ स्वीकार नहीं करेंगे। बस, अब बहुत हो गया है।”
All those who tweeted rubbish about #MyLeaderRahulGandhi, watch out. We will not take this lying down. Enough is enough https://t.co/MWo1IXy196
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 3, 2022
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा, “निराधार अफवाह जंगल की आग की तरह फैलती है। बीजेपी की फर्जी न्यूज फैक्ट्री लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। इसे रोकना होगा।”
Baseless rumour spreads like wildfire…
— Aslam Shaikh, INC 🇮🇳 (@AslamShaikh_MLA) May 4, 2022
BJP’s fake NEWS factory is dangerous for democracy… This must stop 🛑 #MyLeaderRahulGandhi https://t.co/qxsaAwQXIs
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में वर-वधू की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। साथ ही चीन ने भी इन दावों को खारिज करने वाला कोई बयान जारी नहीं किया है कि वह महिला चीनी राजदूत नहीं है। आप ‘राहुल गाँधी की उस ‘करीबी दोस्त’ जिसकी शादी में शामिल होने के लिए वे नेपाल गए हैं के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।