लोकसभा चुनाव 2019 में ज़ुबानी जंग की रफ़्तार लगातार आगे बढ़ती जा रही है। विवादित बयान देने में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का नाम भी जुड़ चुका है। उनके एक के बाद एक आपत्तिजनक बयान उनकी मानसिकता को उजागर करने का काम कर रहे हैं। इस बार उन्होंने बीजेपी के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ अपनाते हुए FIR और सुप्रीम कोर्ट को लेकर आपत्तिजनक बयान दे डाला।
ख़बर के अनुसार, सलमान खुर्शीद ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है और वो FIR करवा रही है। उन्होंने FIR करवाने वालों को चुनौती देते हुए कहा कि वो प्रेस को बुलाकर उसकी धज्जियाँ उड़ा देंगे। खुर्शीद इतने पर ही नहीं रुके, इसके आगे उन्होंने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के सामने उस FIR के टुकड़े कर देंगे।
दरअसल, उनके ऊपर एक आपत्तिजनक बयान को लेकर ही की गई थी। उन्होंने ख़ुद को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘बाप’ बताया था और योगी को ‘एक नकारा’ बेटा कहा था। इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने फ़र्रुख़ाबाद पुलिस स्टेशन में शिक़ायत दर्ज की थी। इसके अलावा खुर्शीद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गायों को खिलाए जाने वाले चारे में भी गड़बड़ी करने का आरोप भी लगाया था। बता दें कि सलमान खुर्शीद फ़र्रुख़ाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
इससे पहले वो पीएम मोदी पर भी निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा था, “मैं ऐलान करता हूँ कि मोदी से मेरी लड़ाई में जो मेरे सामने आएगा और मुझे रोकने की कोशिश करेगा वो गठबंधन का नाम ले या हाथी का नाम ले, मैं उसको वार करके चूर-चूर कर दूँगा।” इसके अलावा खुर्शीद ने कहा कि बीजेपी सिर्फ़ जुमलों के माध्यम से वोट की फसल काटने में जुटी हुई है। किसानों और युवाओं का हवाला देकर खुर्शीद ने पीएम मोदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।
Salman Khurshid, Congress at a public rally in Farrukhabad, yesterday: Main ailan karta hun ki Modi se meri ladai mein jo mere saamne aayega aur mujhe rokne ki koshish karega woh gathbandhan ka naam le ya haathi ka naam le, main usko vaar karke chur-chur kardunga. pic.twitter.com/FW8fIjgVZy
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2019