Wednesday, November 6, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'...काला तीतर और कऊआ कहकर मेरा मजाक उड़ाते हैं' - उदित राज का इंटरव्यू...

‘…काला तीतर और कऊआ कहकर मेरा मजाक उड़ाते हैं’ – उदित राज का इंटरव्यू हुआ वायरल

''ये लोग जो ट्रेंड करवाते हैं कि उदित राज कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष होंगे, उसके नीचे जब आप देखें तो वहाँ मुझे ढेरों गाली दी हुई होंगी। मुझे काला तीतर, कऊआ बुलाते हैं। ये सब हम देखते रहते हैं।''

सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस नेता उदित राज का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में वह अपना दर्द बयाँ करते हुए नजर आ रहे हैं। कॉन्ग्रेस नेता का कहना है कि बीजेपी IT सेल वाले उन्हें काला तीतर और कऊआ कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं। सुदर्शन न्यूज के पत्रकार अभय प्रताप सिंह ने उदित राज का यह इंटरव्यू लिया था। उन्होंने इसका एक वीडियो क्लिप भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर यह बात काफी जोर-शोर से उठाई गई थी कि अगर राहुल गाँधी कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष नहीं बनते हैं, तो इस पद के दावेदार आप होंगे? इस सवाल के जवाब में कॉन्ग्रेस नेता उदित राज ने कहा, ”ये सब बीजेपी के आईटी सेल ने किया है। बीजेपी का आईटी सेल हमारा मजाक उड़ाती है। यही नहीं, उन्होंने कई बार Hashtag के साथ कॉन्ग्रेस अध्यक्ष उचित राज को ट्रेडिंग भी कराया है और जगह-जगह होर्डिंग भी लगवाई है।”

उन्होंने बीजेपी के आईटी सेल पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, ”ये चाहते हैं हमारा राहुल गाँधी और पार्टी के बड़े नेताओं से वो (अनबन) हो जाए। बीजेपी वालों का आईटी सेल हमारा शुभचिंतक तो है नहीं। ये तो हमें रात दिन गाली देता रहता है। कभी काला तीतर, कऊआ और कई हजारों किस्म का फोटो बनाते रहते हैं।”

इंटरव्यू के दौरान कॉन्ग्रेस नेता का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ”ये लोग जो ट्रेंड करवाते हैं कि उदित राज कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष होंगे, उसके नीचे जब आप देखें तो वहाँ मुझे ढेरों गाली दी हुई होंगी। मुझे काला तीतर, कऊआ बुलाते हैं, तो ये गोरे हैं और हम काले हैं। ये सब हम देखते रहते हैं। आप समझ सकते हैं कि ये सब करने के पीछे इनका क्या मकसद है।”

पत्रकार अभय प्रताप सिंह ने जो शॉट क्लिप शेयर किया है, वो इंटरव्यू कब का है, यह नहीं बताया है। बातचीत से संभवत यह उस समय का रहा होगा जब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कॉन्ग्रेस अध्यक्ष बनाने की माँग कर रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -