Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीति'जो मर गए हैं उनकी भी हाजिरी लगाओ, अरब से मुस्लिमों को बुलाओ': कॉन्ग्रेस...

‘जो मर गए हैं उनकी भी हाजिरी लगाओ, अरब से मुस्लिमों को बुलाओ’: कॉन्ग्रेस नेता उस्मान हिरोली ने कहा – मोदी से जंग जीतने का यही तरीका

उस्मान हिरोली ने एनसीपी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम चाहे जहाँ कहीं भी हैं - सउदी हों, दुबई हों या कुवैत में हों, उन्हें बुलाकर वोटिंग करवाओ।

महाराष्ट्र में 2 विधानसभा सीटों पुणे के कसबा और पिंपरी चिंचवड़ के चिंचवड़ सीट के लिए उपचुनाव होने हैं, जिसे लेकर चुनाव प्रचार थम चुका है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कॉन्ग्रेस नेता उस्मान हिरोली ने सभा को संबोधित करते हुए विवादास्पद बयान दे दिया। उस्मान ने कहा कि जो लोग मर गए हैं उनसे भी वोटिंग करवाओ, तभी मोदी और आरएसएस को हरा पाएँगे। उपचुनाव को उन्होंने जंग करार देते हुए बड़ी संख्या में मुस्लिमों को वोट देने की अपील की।

उस्मान हिरोली ने एनसीपी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम चाहे जहाँ कहीं भी हैं – सउदी हों, दुबई हों या कुवैत में हों, उन्हें बुलाकर वोटिंग करवाओ। जो लोग फौत (मृत्यु) हो गए हैं उनको भी 26 फरवरी को हाजिर कीजिए और वोट डलवाइए। कॉन्ग्रेस नेता ने उपचुनाव को जंग करार देते हुए कहा कि हमलोग यह जंग तभी जीत सकते हैं और आरएसएस-मोदी को हरा सकते हैं जब हम एक होकर वोट करेंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 99 फीसद भी नहीं बल्कि 100 फीसद वोटिंग करवानी है।

महाराष्ट्र बीजेपी की तरफ से कॉन्ग्रेस नेता के इस बयान को ध्रुवीकरण की कोशिश और पीएम मोदी का अपमान बताया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे सांप्रदायिक बयान करार देते हुए कहा कि इससे ध्रुवीकरण को बढ़ावा मिलता है। महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष माधव भंडारी ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में हिंदू मतदाताओं को एक होने की बात कही है। उन्होंने हिरोली का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कसबा के हिंदू मतदाता एक होकर अपनी ताकत दिखाएँ।

भंडारी ने आगे लिखा कि पीएम मोदी को हराने के लिए दुबई और सऊदी से वोटरों को लाओ। इतना ही नहीं जो वोटर जिंदा नहीं है उन्हें भी वोट डालने के लिए लाओ। चुनाव आयोग और प्रशासन को इन बयानों पर कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि पुणे के कसबा पेठ और पिंपरी-चिंचवाड़ विधानसभा के लिए रविवार (26 फरवरी, 2023) को वोटिंग कराई जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस कॉपर प्लांट को बंद करवाने के लिए विदेशों से आया पैसा, अब उसे शुरू करने के लिए तमिलनाडु में लोग कर रहे प्रदर्शन:...

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने से 1,500 प्रत्यक्ष और 40,000 अप्रत्यक्ष नौकरियाँ चली गईं। इससे न केवल स्थानीय लोगों पर असर पड़ा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा प्रभाव हुआ।

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।
- विज्ञापन -