एक तरफ जहाँ चुनाव जीतने के लिए कॉन्ग्रेस हर मामले में उत्सुकता दिखा रही है। जगह-जगह जाकर अपनी जीत की पहले ही घोषणा कर रही है। वहीं कॉन्ग्रेस द्वारा टिकट बँटवारे में बहुत बड़ी गलती सामने आई है। जिसके कारण कॉन्ग्रेस की उत्सुकता का लोगों के बीच मजाक बन रहा है। इसे पार्टी के नेताओं की अपरिपक्वता भी कहा जा सकता है।
दरअसल, जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में कॉन्ग्रेस ने यह गलतियाँ की है। गुरुवार (मार्च 28, 2019) को पार्टी ने यूपी की महराजगंज सीट से पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को बिना यह जाने प्रत्याशी घोषित कर दिया कि उन्हें पहले से ही दूसरी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाकर उतार चुकी है।
शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दल के घोषित प्रत्याशी को दूसरे दल ने भी टिकट दे दिया। कम से कम @INCIndia से ऐसी उम्मीद नहीं थी। कोई छोटा दल ऐसी गलती करता तो बड़ी बात नहीं थी। हाल ही में बाहुबलि अमर मणि की बेटी तनुश्री को महराजगंज से प्रसपा ने टिकट दिया था और अब कांग्रेस ने। pic.twitter.com/CV2MQ9B4p1
— shashikant (@skantjaiswal) March 29, 2019
जी हाँ। जिन तनुश्री में कॉन्ग्रेस अपना जिताऊ प्रत्याशी तलाश रही थी, उन्हें शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व वाली प्रसपा ने महराजगंज से अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है।
विधानसभा चुनाव में अमरमणि के बेटे अमनमणि ने भी कॉन्ग्रेस से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन कॉन्ग्रेस ने उन्हें मना कर दिया। इसके बाद अमन ने निर्दलीय चुनाव लड़के जीत हासिल की। जिसके चलते कॉन्ग्रेस को उनकी बहन तनुश्री में जिताऊ प्रत्याशी का चेहरा दिखने लगा।
जग हसाई के बाद कांग्रेस ने तनुश्री त्रिपाठी की जगह दूसरे को दिया टिकट
— आदित्य तिवारी Aditya Tiwari (@adityatiwaree) March 29, 2019
जारी की 20 प्रत्याशियों की नई लिस्ट
तनुश्री त्रिपाठी पर जग हंसाई होने के बाद प्रसपा में वापस,अब तनुश्री की जगह सुप्रिया श्रीनाते को दिया गया महाराजगंज से टिकट#Elections2019 #2019LokSabhaElections pic.twitter.com/5H8UurlQix
कॉन्ग्रेस का चुनावों को लेकर ऐसा गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव देखकर, सोशल मीडिया ने कॉन्ग्रेस की जमकर चुटकी ली। जिसके कारण शुक्रवार (मार्च 29, 2019) की सुबह अपनी गलती मानते हुए वहाँ से पूर्व सांसद हर्षवर्धन सिंह की बेटी सुप्रिया श्रीनेट को टिकट दे दिया
यहाँ बता दें कि जिन तनुश्री को टिकट देने के लिए कॉन्ग्रेस ने इतनी आतुरता दिखाई है, उनके माता-पिता (अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि) कवियत्री मधुमिता हत्याकांड में जेल में हैं।
इस बार तो कमाल हो गया. जेल में बंद बाहुबली नेता अमर मणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री को पहले शिवपाल यादव की पार्टी से टिकट मिला और फिर कांग्रेस ने भी दे दिया. प्रियंका गॉंधी के रहते टिकट ऐसे कौन बॉंट रहा है ? pic.twitter.com/Pl57TIoFWt
— Pankaj Jha (@pankajjha_) March 29, 2019