भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निकले कॉन्ग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) इसका समापन अब जम्मू-कश्मीर में पार्टी के ऑफिस में झंडा फहराकर करेंगे। इसके पहले पार्टी ने घोषणा की थी कि यात्रा का समापन कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर की कॉन्ग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि लाल चौक पर झंडा फहराना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का एजेंडा था। पाटिल ने कहा कि 30 जनवरी को यात्रा की समाप्ति पार्टी के जम्मू-कश्मीर कार्यालय में तिरंगा फहराकर किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “हम लाल चौक पर तिरंगा फहराने के आरएसएस के एजेंडे में विश्वास नहीं करते हैं, जहाँ वह पहले ही फहरा चुका है। मुख्य समारोह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित किया जाएगा।”
The last step of Bharat jodo yatra was to unfurl flag at Lal chowk but now @RahulGandhi will do it in Congress Headquarters. pic.twitter.com/lfAO64UzyC
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) January 18, 2023
इस यात्रा में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, शिवसेना के संजय राउत भी शामिल होंगे। राहुल गाँधी का भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी 2023 को जम्मू में प्रवेश करेगी। पाटिल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि वह अपनी माँ और बेटी के साथ शामिल होना चाहती हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि तीनों ऐसा कहाँ करेंगी।
गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की थी। यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब होकर गुजर चुकी है।