कॉन्ग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हर महिला को जो 1 लाख रुपए देने का वादा किया है, उसके पीछे मंशा क्या है इसका खुलासा हाल में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के बयान से हुआ। मध्य प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री और रतलाम के कॉन्ग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने यहाँ जनसभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि कॉन्ग्रेस बाकी महिलाओं को 1 लाख रुपए देगी और दो बीवी वाले लोगों को 2 लाख रुपए देगी।
Ratlam, Madhya Pradesh: "If Congress comes to power, women would receive one lakh rupees annually, and individuals with two wives would receive two lakh rupees," said Congress leader Kantilal Bhuria pic.twitter.com/Wz6H2MF71s
— IANS (@ians_india) May 9, 2024
उनकी यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में वह कहते दिखाई पड़ रहे हैं कि कॉन्ग्रेस हर महिला को एक लाख रुपए देगी। सरकार आते ही एक लाख देगी। इसके बाद मुँह पर हँसते हुए बोले जिस व्यक्ति की दो पत्नियाँ हैं, उसे दो लाख रुपए सालाना दिए जाएँगे। इसके अलावा कॉन्ग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में सभी महिलाओं के खातों में एक-एक लाख रुपये देने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि जिस रैली में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी ने ऐसी बात कही है उस रैली में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कॉन्ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे। मंच पर बैठकर इन लोगों ने भूरिया की बात पर न केवल उनका समर्थन किया था बल्कि ये तक कहा था कि जिसकी दो पत्नियाँ, उसको डबल।
He meant to say muslims will get 4 lakh per year. Congress politicians are not hiding their intension anymore! https://t.co/rbYaYxEDKt
— Facts (@BefittingFacts) May 9, 2024
गौरतलब है कि कांतिलाल भूरिया की बात सुनने के बाद जहाँ कॉन्ग्रेस के नेता उनको समर्थन करने से पीछे नहीं हट रहे। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स इस बयान को सुनने के बाद कह रहे हैं कि क्या कॉन्ग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से यह कहना चाह रही है कि वो मुस्लिमों को (जिन्हें इस्लाम में 4 निकाह करने की इजाजत है) उन्हें चार लाख रुपए तक देगी।
Hindus can't have two wives, you know for which community they are rallying….. motivating polygamy and to increase their population
— thou art hypocrite (@Thehypocrite13) May 9, 2024
कुछ तो यह भी कह रहे हैं कि इस तरह की स्कीमें सिर्फ मुस्लिमों को ज्यादा निकाह करने में बढ़ावा देंगी, इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं। वहीं कुछ स्पष्ट पूछ रहे हैं कि आखिर हिंदू जब दो शादी कर नहीं सकते तो ये पार्टी इस स्कीम के जरिए किस समुदाय तक पहुँचने के लिए अपना प्रचार कर रही है।