मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी, भोपाल द्वारा बिजली चोरी और बकाएदारों से बिल की वसूली करने के लिए ऐसी कारस्तानी की गई, जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है। बिजली कंपनी ने भगवान चित्रगुप्त का कार्टून बनाया है। उसी को लेकर ये विरोध हो रहा है। इस घटना को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हिंदुओं की भावनाओं का अपमान बताते हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल, बिजली चोरी और बिजली के बकाए की वसूली को लेकर मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर किया था। इस कार्टून में यमराज और चित्रगुप्त को दिखाया गया है। इसमें एक लिस्ट को अपने हाथ में लिए चित्रगुप्त से यमराज पूछते हैं कि आखिर इतनी लंबी लिस्ट किसकी है? जवाब में चित्रगुप्त ने कहा, “ये बिजली चोरी करने वालों की लिस्ट है। इन्हें नर्क में 440 वोल्ट का झटका दिया जाएगा।”
इस घटना को लेकर विश्वास सारंग का कहना है कि दूसरे लोग हमेशा से हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करते रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है कि किसी सरकारी विभाग ने ऐसा कृत्य किया है। सारंग ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। इस घटना से कायस्थ समाज आक्रोशित है, क्योंकि ये लोग चित्रगुप्त को अपना आराध्य मानते हैं।
मामले में मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट किया, “विद्युत कंपनी द्वारा भगवान चित्रगुप्त का उपहास उड़ाया जा रहा है जो बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। इस कार्टून को बिजली कंपनी की साइट से तत्काल हटाया जाए और ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।”
विद्युत कंपनी द्वारा भगवान चित्रगुप्त का उपहास उड़ाया जा रहा है जो बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। इस कार्टून को बिजली कंपनी की साइट से तत्काल हटाया जाए और ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 22, 2021
सारंग के ट्वीट पर नेटिजन्स ने कंपनी के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। लोगों ने कंपनी पर कार्रवाई की माँग की है।
प्रशांत सक्सेना नाम के यूजर ने कहा, “मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल द्वारा हमारे आराध्य देव श्री चित्रगुप्त जी महाराज का विज्ञापन में कार्टून पोस्टर लगाया गया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ राजस्थान इसकी घोर निंदा करता है एवं शीघ्र ही इसे हटाने की माँग करता है।”
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल(मध्यप्रदेश) द्वारा हमारे आराध्य देव श्री चित्रगुप्त जी महाराज का विज्ञापन में कार्टून पोस्टर लगाया गया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ राजस्थान इसकी घोर निंदा करता है एवं शीघ्र ही इसे हटाने की मांग करता है।
— Prashant Saxena (@Prashan42223155) August 22, 2021
प्रमोद कुमार सोनी ने कहा कि हिंदू राष्ट्र में हमारे हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को सहन नहीं किया जाएगा।
परम आदरणीय भाई साहब भारत हिंदू राष्ट्र में हमारे हिंदू देवी देवताओं का अपमान कदापि सहन नहीं किया जाएगा इन पर कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें जय श्री राम
— [email protected] (@Pramodk78934623) August 22, 2021
एक अन्य यूजर अनिल भार्गव ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि इन्हें सही सबक मिले।
कठोर कार्यवाही होना चाहिए हिंदू समाज के देवी देवता ओ का अपमान करने वालो पर जिससे और लोगो को भी सबक सिखाया जाए
— Anil Bhargava (@AnilBhargava62) August 22, 2021