कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके बाद लोगों में जरूरी सामानों को घरों में इकट्ठा करने की होड़ सी मच गई थी। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए घरों तक जरूरी सामान पहुँचाने की घोषणा की है। मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की चेन को मजबूत कर लिया गया है। हम लोगों ने इसकी पहले से ही तैयारी कर रखी है। उन्होंने प्रदेश की 23 करोड़ जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार के पास सभी चीजों का पर्याप्त भंडार है। लेकिन खरीददारी के लिए लोग अपने घरों ने बाहर न निकलें।
I would like to assure the 23 crore people of Uttar Pradesh that we have enough stock of essential items like vegetables,milk,medicines etc. For the safety of you and your family don’t step out of your houses & maintain social distance: CM Yogi Adityanath. pic.twitter.com/0lsJ3K1tgO
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2020
CM योगी ने लोगों को राहत देते हुए घोषणा की कि बुधवार से सब्जी, फल, दूध, दवा और अन्य आवश्यक वस्तुएँ लोगों के दरवाजे पर पहुँचाया जाएगा। इस काम के लिए सरकार ने करीब दस हजार वाहनों को तैयार किया गया है। इस काम के लिए पीआरवी-112 के वाहन, 108 और 102 सेवा की एंबुलेंस, प्रशासन और खाद्य और रसद विभाग के वाहन और संसाधन का प्रयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने परिवार के आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए बाजार न जाएँ और अपने घरों में ही रहें। साथ ही सामाजिक दूरी भी बनाए रखें।
From tomorrow vegetables, milk, fruits, medicines and other essential commodities will be delivered to your door steps for which we have identified more than 10,000 vehicles. I appeal to you to not go to market to buy essential items: CM Yogi Adityanath https://t.co/JXZLx8Dzyq
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2020
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 32 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पूरे देश में कोरोना के चलते अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 562 के पार पहुँच गई है। यही कारण है कि तेज़ी से बढ़ते इस वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी घोषणा करते हुए लोगों से अपील की थी कि देश हित में लोग घरों से बाहर न निकलें।