देश इस समय कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। इससे बचने का एकमात्र उपाय है- सोशल डिस्टेंसिंग। इसके लिए सरकार की तरफ से लगातार अपील की जा रही है। पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एक वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
दिल्ली को इस तरह खाना खिला रहे हैं आप @ArvindKejriwal
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) April 18, 2020
ये वीडियो आया है जहांगीर पुरी से।
सामाजिक दूरी ताक पर, कितना निराशाजनक है इस तरह से लोगों को खाने के लिए झुंड में देखना। लोग मजबूर हैं और दिल्ली सरकार का प्रशासन क्या कर रहा है ये विज्ञापन से बाहर की सच्चाई। pic.twitter.com/s8FybbNr5v
ये वीडियो दिल्ली के जहाँगीरपुरी का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खाने के लिए काफी संख्या में लोग एक जगह पर इकट्ठे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा है। प्रवेश वर्मा ने सीएम केजरीवाल को टैग करते हुए वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “दिल्ली को इस तरह खाना खिला रहे हैं आप (AAP)। ये वीडियो आया है जहाँगीर पुरी से। सामाजिक दूरी ताक पर, कितना निराशाजनक है इस तरह से लोगों को खाने के लिए झुंड में देखना। लोग मजबूर हैं और दिल्ली सरकार का प्रशासन क्या कर रहा है ये विज्ञापन से बाहर की सच्चाई।”
मुख्यमंत्री जी, कोरोना महामारी के समय जहाँ सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण है उस समय जहांगीर पुरी में लोगों का एक साथ एकत्रित होना बहुत चिंताजनक है। कृपया, प्रचार-प्रसार से समय निकालकर इस ओर भी अपना ध्यान केंद्रित करें। pic.twitter.com/PnTDnzhvaJ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 18, 2020
इसके अलावा दिल्ली बीजेपी ने पाने ट्विटर हैंडल से ये वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, “मुख्यमंत्री जी, कोरोना महामारी के समय जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण है, जहाँगीरपुरी में लोगों का एक साथ एकत्रित होना बहुत चिंताजनक है। कृप्या, प्रचार-प्रसार से समय निकालकर इस ओर भी अपना ध्यान केंद्रित करें।”
केजरीवाल जी ये क्या है ? पहले शाहीन बाग, फिर आनंद विहार, फिर निजामुद्दीन कांड अब ये नया ड्रामा ? दिल्ली को सेफ रहने दो लॉकडाउन-२ चल रहा है ।
— Rajeev Kumar Sharma (@RajeevKrSharma8) April 18, 2020
जहाँगीरपुरी Video पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर यूजर्स ने भी इस पर आक्रोश जाहिर करते हुए कड़ी आपत्ति जताई। एक यूजर ने लिखा, “केजरीवाल जी ये क्या है? पहले शाहीन बाग, फिर आनंद विहार, फिर निजामुद्दीन कांड अब ये नया ड्रामा ? दिल्ली को सेफ रहने दो लॉकडाउन-2 चल रहा है।”
वहीं प्रवेश वर्मा के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “सही कह रहे हो वर्मा जी आप ने तो हद ही कर रखी है। आप का मतलब (AAP) है कुछ और मत समझ लीजिएगा।”
आप का मतलब( AAP) है कुछ और मत समझ लीजिएगा/
— Bhoopender Kumar Dubey (@bhoopenderkuma9) April 18, 2020
वाह केजरीवाल सरकार अच्छा खाना खिलाए हो खिलाओ खिलाओ अगली सरकार में पब्लिक तुम्हें खिलाएगी वह भी घास ना गिर गई यह सरकार तो देखना
— प्रियांशु सिंह (@priysnshu009) April 18, 2020
प्रियांशु सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, “वाह केजरीवाल सरकार अच्छा खाना खिलाए हो खिलाओ। खिलाओ अगली सरकार में पब्लिक तुम्हें खिलाएगी, वह भी घास। ना गिर गई यह सरकार तो देखना।”
अगर यहां मोदी सरकार होती बीजेपी सरकार होती तो आज दिल्ली का नजारा ही कुछ अलग होता दिल्ली की पब्लिक आज भूख से ना मर रही होती ना ही यह जमाती इतना नुकसान करते देश का।
— प्रियांशु सिंह (@priysnshu009) April 18, 2020
अगली बार मोदी सरकार अगली बार बीजेपी सरकार दिल्ली में होगा बीजेपी राज हर हर मोदी घर घर मोदी मोदी है तो देश है। मोदी सरकार होगी तभी दिल्ली सुरक्षित होगी।
— प्रियांशु सिंह (@priysnshu009) April 18, 2020
प्रियांशु ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “अगर यहाँ मोदी सरकार होती। बीजेपी सरकार होती तो आज दिल्ली का नजारा ही कुछ अलग होता। दिल्ली की पब्लिक आज भूख से ना मर रही होती, ना ही जमाती इतना नुकसान करते देश का। अगली बार मोदी सरकार। अगली बार बीजेपी सरकार। दिल्ली में होगा बीजेपी राज। हर-हर मोदी, घर-घर मोदी मोदी है तो देश है। मोदी सरकार होगी तभी दिल्ली सुरक्षित होगी।”
Kejriwal ki ek sochi samji saazish
— Ashish Khanna (@AshishK72132314) April 18, 2020
आशीष खन्ना नाम के एक यूजर ने इसे केजरीवाल की सोची-समझी साजिश करार दिया।
भैया ये चाहते ही नही है कोरोना मुक्त हो भारत tv पर रोज आके ज्ञान देने से कोरोना मुक्त नही होगा भारत 14000 से कब 150000 हो जाएंगे पता नही चलेगा अगर इनके हाँथ में रहा तो
— Sandeep Saxena #IndicTeam (@Sandeep64581740) April 18, 2020
आप बीजेपी आला कमान से बात कर के दिल्ली को केंद्र सरकार के हवाले कर करवाई करे तब जा के कोरोना मुक्त होगा भारत
एक ने लिखा, “भैया ये चाहते ही नही हैं कोरोना मुक्त हो भारत। रोज टीवी पर आकर ज्ञान देने से कोरोना मुक्त नहीं होगा भारत। अगर इनके हाथ में रहा तो 14000 से कब 150000 हो जाएँगे पता नही चलेगा। आप बीजेपी आलाकमान से बात कर दिल्ली को केंद्र सरकार के हवाले कर करवाई करे तब जा कर कोरोना मुक्त होगा भारत।”
दिल्ली प्रशासन फेल हो चुका है ?इनके विधायक और अवैतनिक वालंटियर सारा राशन गटक रहे हैं जरूरत मंद लाइन में ही खड़ा रह जाता है ऐसी नीचता भरा काम इनके विधायक ही कर सकते है ?जब राशन डीलरो से विधायक मंथली लेंगे फिर भला वह राशन क्यों नहीं ब्लैक करेंगे सच्चाई यही है
— Shiv Kumar mishra (@ShivKumar_1968) April 18, 2020
केजरीवाल ने दिल्ली का सत्यानाश कर दिया है
— Anurag Singh Chandel (@anuragschandel) April 18, 2020
एक अन्य यूजर का कहना है, “दिल्ली प्रशासन फेल हो चुका है। इनके विधायक और अवैतनिक वालंटियर सारा राशन गटक रहे हैं जरूरतमंद लाइन में ही खड़ा रह जाता है। ऐसी नीचता भरा काम इनके विधायक ही कर सकते है। जब राशन डीलरों से विधायक मंथली लेंगे फिर भला वह राशन क्यों नहीं ब्लैक करेंगे? सच्चाई यही है।” वहीं अनुराग सिंह चंदेल का कहना है कि केजरीवेल ने दिल्ली का सत्यानाश कर दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रवेश वर्मा ने एक विडियो शेयर किया था, जिसने केजरीवाल के दावों की पोल खोल कर रख दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गरीबों को खिचड़ी के नाम पर उल्टी जैसा दिखने वाला पीला पानी परोसा जा रहा है। वर्मा ने कहा था कि ये भोजन कीड़ों से भी भरा हुआ है।