राजधानी नई दिल्ली में हुई I.N.D.I. गठबंधन की रैली यूँ तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी का विरोध करने के लिए बुलाई गई थी, लेकिन इसमें विपक्षी दलों की एकता में खटास भी दिख गई। हुआ यूँ कि पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी TMC (तृणमूल कॉन्ग्रेस) के नेता डेरेक ओब्रायन और राज्य में विपक्षी दलों में शामिल CPI(M) के सीताराम येचुरी को रैली में मंच पर साथ-साथ बिठाया गया था। हालाँकि, डेरेक ओब्रायन ने अपनी कुर्सी बदल ली और अलग बैठ गए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में TMC और वामदल लंबे समय से एक-दूसरे के दुश्मन हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में भी दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। 2012 से पहले 33 वर्षों तक वहाँ लेफ्ट का शासन था, वहीं पिछले 12 वर्षों से ममता बनर्जी सत्ता में हैं। ममता बनर्जी ने कॉन्ग्रेस पार्टी को भी इन चुनावों में भाव नहीं दिया और सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए। कॉन्ग्रेस से सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस रैली का हिस्सा बने।
वहीं बात-बात पर भाजपा को कोसने वाले पत्रकार राजदीप सरदेसाई की पत्नी सागरिका घोष ने भी इस रैली में बड़ी-बड़ी बातें की। उन्होंने कहा कि उनकी नेता ममता बनर्जी का पूरा समर्थन अरविंद केजरीवाल के साथ है, चुनाव प्रचार शुरू करने में व्यस्त होने के कारण वो नहीं आ सकीं। सागरिका घोष ने कहा कि AAP के सामने चुनाव के समय एक बहुत बड़ी चुनौती है, उनके लोकप्रिय नेता को जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि ये जनतंत्र नहीं बल्कि तानाशाही है।
VIDEO | "On behalf of the TMC and West Bengal CM Mamata Banerjee, I want to state that the TMC is with Arvind Kejriwal and the AAP. I also want to state that the TMC is with the INDIA alliance," says TMC MP Sagarika Ghose (@sagarikaghose), addressing the INDIA bloc's 'Loktantra… pic.twitter.com/WYeXKR2YQi
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2024
उन्होंने ED को मोदी सरकार का यंत्र बताते हुए कहा कि भाजपा के भीतर जो चला जाता है उस पर दूध सी सफेदी छा जाती है। उन्होंने कहा कि एक नेता, एक दल वाली नीति लोकतंत्र को खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि पैसा सरकार गिराने के लिए लगाया जा रहा है, गरीब कल्याण के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि इस राजनीति से हमारे देश का विनाश हो रहा है। उन्होंने देश की 70% आमदनी 10% लोगों के पास होने की बात करते हुए कहा कि दूध-टमाटर-दाल का दाम बढ़ गया है और मोदी की गारंटी जीरो वॉरंटी है।