कॉन्ग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना, जिसे रम्या के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने ट्विटर अकाउंट से सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं। ब्लू टिक के साथ स्पंदना के वेरीफाइड ट्विटर अकाउंट पर कोई भी ट्वीट दिखाई नहीं दे रहा है। इसके साथ ही दिव्या ने अपने अकाउंट में से बायो भी डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया प्रमुख होने की बात लिखी थी। ऐसे में अब कयास लगाने शुरू हो गए हैं कि क्या उन्होंने ‘हाथ’ का साथ छोड़ दिया है।
Divya Spandana tweets deleted, has she left Congress social media?
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2019
Read @ANI story | https://t.co/ONmJLaMLcG pic.twitter.com/UqjmRbmr6y
हालाँकि, अभी तक न तो पार्टी की तरफ से और न ही दिव्या की तरफ से किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई का कहना है कि उन्होंने इस बारे में कॉन्ग्रेस पार्टी से बात करने की कोशिश की, लेकिन पार्टी ने दिव्या के ट्वीट डिलीट करने पर किसी तरह की कोई टिप्पणी देने से इनकार कर दिया। वैसे, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव में भाजपा से करारी शिकस्त के बाद से कॉन्ग्रेस मीडिया से बचती हुई नज़र आ रही है और पार्टी ने तो स्पष्ट तौर पर अपने प्रवक्ताओं को किसी न्यूज डिबेट में शामिल होने से भी मना कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, दिव्या ने पिछले साल अक्टूबर में पार्टी से नाराज होकर कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालाँकि, कुछ दिनों बाद वो वापस ट्विटर पर आ गई और फिर से अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में खुद को कॉन्ग्रेस का सोशल मीडिया प्रमुख लिखा। अब एक बार फिर से स्पंदना ने अपने ट्वीट्स और बायो को डिलीट कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि वो पार्टी से नाराज चल रही है। गौरतलब है कि, दिव्या ने इससे पहले अपने अकॉउंट पर ट्वीट करते हुए मीम शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि मोदी को वोट देने वाले तीन लोगों में एक आदमी बेवकूफ़ होता है, बिल्कुल बाक़ी दोनों की तरह।