Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिमोदी सरकार गरीबों को देगी 2 करोड़ आवास, 300 यूनिट बिजली भी मुफ्त… बजट...

मोदी सरकार गरीबों को देगी 2 करोड़ आवास, 300 यूनिट बिजली भी मुफ्त… बजट 2024 में जानें और क्या है खास, ₹1 लाख करोड़ युवाओं के नाम

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत किया है। यह मोदी सरकार 2.0 का अंतिम बजट है। यह प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का 12वाँ बजट है। इस बजट में युवाओं का, किसानों का और महिलाओं का खास ध्यान दिया गया है।

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत किया है। यह मोदी सरकार 2.0 का अंतिम बजट है। यह प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का 12वाँ बजट है। इसकी शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की दशा में 2014 के बाद आए बदलाव के उल्लेख से की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी चुनावों में वर्तमान सरकार को भारी बहुमत मिलेगा। उन्होंने मोदी सरकार की मुफ्त राशन, आवास योजनाओं और जन-धन योजना को गिनाया है।

वित्त मंत्री ने बताया है कि मोदी सरकार की योजनाओं के कारण देश में 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आ सके हैं। उन्होंने किसान सम्मान निधि और स्वनिधि जैसी योजनाओं से पहुँचे लाभ को भी बताया है। उन्होंने खेल के सम्बन्ध में हुई प्रगति को भी उल्लेखित किया है।

2 करोड़ और नए घर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले समय में अधिक विकास के लिए आसानी से वित्त सहायता उपलब्ध करवाने के लिए योजना बनाएगी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2 करोड़ घर अगले 5 वर्षों में बनाए जाएँगे। अब तक 3 करोड़ घर बन चुके हैं।

वित्त मंत्री ने बताया है कि सरकार 1 करोड़ लोगों के घरों पर सूर्योदय योजना के तहत सोलर पैनल लगाकर 300 यूनिट की मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाएगी। वित्त मंत्री ने स्लम और किराए के घरों में रहने वालों के लिए भी घरों का ऐलान किया है।

बच्चियों को कैंसर से बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन

वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि 9-14 वर्ष की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने आयुष्मान योजना को सभी आशा बहनों तक बढ़ाने का ऐलान किया है। मेडिकल सम्बन्धी समस्याओं को सुलझाने के लिए एक कमिटी बनाई जाएगी।

नैनो यूरिया के बाद नैनो डीएपी

वित्त मंत्री ने कहा है कि नैनो यूरिया के सफल प्रयोग के बाद अब नैनो डीएपी पर काम होगा। उन्होंने स्थानीय फसल बीजों पर भी काम करने का ऐलान किया है जो अधिक फसल पैदा करेंगे।

उन्होंने पशुपालकों के लिए भी नए प्रयास करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि यह नया प्रयास पहले से चल रही योजनाओं के आधार पर किया जाएगा। वित्त मंत्री ने मछलीपालकों के लिए भी नए प्रयास करने का ऐलान किया है।

₹1 लाख करोड़ का नया फंड युवाओं के लिए

वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार ₹1 लाख करोड़ का एक नया फंड रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए बनाएगी। डीप टेक टेक्नोलॉजी और रक्षा मामलों में अनुसन्धान के लिए नई योजना लाई जाएगी।

इन्फ्रा और रेलवे पर फंड की बरसात, दिए गए 11 लाख करोड़ रुपए

देश में नया इन्फ्रा बनाने के लिए ₹11.1 लाख करोड़ का कैपिटल आउटले इस बार के बजट में रखा गया है। वित्त मंत्री ने तीन नए रेलवे इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है। इससे माल के आवाजाही की लागत घटेगी। वित्त मंत्री ने बताया है कि पहले से 40,000 डिब्बों को वन्दे भारत में बदला जाएगा।

वित्त मंत्री ने बताया है कि उड़ान योजना के तहत अब 1.3 करोड़ यात्री उड़ान भर रहे हैं। नए एयरपोर्ट का निर्माण जारी रहेगा। वित्त मंत्री ने ऊर्जा क्षेत्र के लिए ऐलान किया है कि पवन ऊर्जा के लिए 1 गीगावाट की क्षमता स्थापित की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा है कि देश में ई बसों का उपयोग बढ़ाया जाएगा।

राज्यों को टूरिस्ट केन्द्रों के विकास करने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाएगी। वित्त मंत्री ने बताया है कि लक्षद्वीप समेत अन्य द्वीपों में टूरिस्ट गतिविधि बढ़ाने के लिए विशेष विकास किया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -