मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कॉन्ग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का आरोप लगा है। इस संबंध में इंदौर के छत्रीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। विधायक के खिलाफ धारा 188 और 164 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ छेड़खानी कर अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो शेयर करने वाले विधायक पटवारी के खिलाफ भाजपा नेताओं ने शनिवार (अगस्त 8, 2020) रात डीआइजी से शिकायत की थी। छत्रीपुरा थाने के इंस्पेक्टर पवन सिंघल ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।
BJP members lodged an FIR against Congress MLA Jitu Patwari for tampering with a photograph of Prime Minister Narendra Modi. A case has been registered under sections 464 & 181 of the IPC. Probe underway: Pawan Singhal, Inspector Chhatripura Police Station #Indore pic.twitter.com/XWYeUSsPY5
— ANI (@ANI) August 9, 2020
शनिवार रात को भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, मधु शर्मा, जेपी मूलचंदानी सहित अन्य नेता डीआइजी से उनके कार्यालय में जाकर मिले और ज्ञापन देकर विधायक पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की माँग की थी। नेताओं का कहना है कि पटवारी लगातार सोशल मीडिया पर सरकार और संगठन को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हैं।
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने विधायक जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में भी कॉन्ग्रेस विधायक की सदस्यता समाप्त करने की माँग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जीतू पटवारी की गिरफ्तारी की भी माँग की।
बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के समय प्रधानमंत्री की तस्वीर में छेड़छाड़ कर पटवारी ने अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी को लेकर टिप्पणी की थी। पटवारी द्वारा पोस्ट की गई फोटो में पीएम मोदी हाथ में कटोरा के साथ दिखाए गए थे। लेकिन पीएम के हाथ में भूमि पूजन के दौरान कहीं भी कटोरा नहीं था।
@jitupatwari @INCMP first tweets morphed pic of then deletes it pic.twitter.com/LTLDXwIjTn
— Neeru Singh Gyani (@Neiru1) August 8, 2020
इसे लेकर भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की ओरिजनल तस्वीर से छेड़छाड़ कर यह फोटो तैयार की गई है। हालाँकि विवाद बढ़ने पर जीतू पटवारी ने देर शाम अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में कटोरा लेने वाली तस्वीर को हटा दिया और ट्वीट भी डिलीट कर दिया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अपने ट्वीट को लेकर बीजेपी के निशाने पर आए थे। उन्होंने एक विमान के अंदर की तस्वीर शेयर की थी। साथ ही यह दावा किया था कि यह प्रधानमंत्री का विमान है और तस्वीर उस विमान के अंदर की है। जीतू पटवारी द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर वायरल हो गई थी बाद में पीआईबी ने पूरे मामले की पड़ताल करने पर इस तस्वीर को गलत ठहराया था।