Monday, November 18, 2024
Homeराजनीतिभूमिपूजन करते PM मोदी के हाथ में कॉन्ग्रेस MLA ने थमाया कटोरा, फिर डिलीट...

भूमिपूजन करते PM मोदी के हाथ में कॉन्ग्रेस MLA ने थमाया कटोरा, फिर डिलीट किया ट्वीट: तस्वीर से छेड़छाड़ को लेकर FIR

पिछले दिनों जीतू पटवारी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया था कि यह प्रधानमंत्री का विमान है और तस्वीर उस विमान के अंदर की है। बाद में पीआईबी ने पूरे मामले की पड़ताल करने पर इस तस्वीर को गलत ठहराया था।

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कॉन्ग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का आरोप लगा है। इस संबंध में इंदौर के छत्रीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। विधायक के खिलाफ धारा 188 और 164 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ छेड़खानी कर अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो शेयर करने वाले विधायक पटवारी के खिलाफ भाजपा नेताओं ने शनिवार (अगस्त 8, 2020) रात डीआइजी से शिकायत की थी। छत्रीपुरा थाने के इंस्पेक्टर पवन सिंघल ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।

शनिवार रात को भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, मधु शर्मा, जेपी मूलचंदानी सहित अन्य नेता डीआइजी से उनके कार्यालय में जाकर मिले और ज्ञापन देकर विधायक पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की माँग की थी। नेताओं का कहना है कि पटवारी लगातार सोशल मीडिया पर सरकार और संगठन को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हैं।

नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने विधायक जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में भी कॉन्ग्रेस विधायक की सदस्यता समाप्त करने की माँग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जीतू पटवारी की गिरफ्तारी की भी माँग की।

 MP: Complaint Against Congress MLA Jitu Patwari For Posting Morphed Image Of PM Modi; Second Such Post In Past 8 Days
जीतू पटवारी द्वारा किया गया ट्वीट

बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के समय प्रधानमंत्री की तस्वीर में छेड़छाड़ कर पटवारी ने अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी को लेकर टिप्पणी की थी। पटवारी द्वारा पोस्ट की गई फोटो में पीएम मोदी हाथ में कटोरा के साथ दिखाए गए थे। लेकिन पीएम के हाथ में भूमि पूजन के दौरान कहीं भी कटोरा नहीं था।

इसे लेकर भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की ओरिजनल तस्वीर से छेड़छाड़ कर यह फोटो तैयार की गई है। हालाँकि विवाद बढ़ने पर जीतू पटवारी ने देर शाम अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में कटोरा लेने वाली तस्वीर को हटा दिया और ट्वीट भी डिलीट कर दिया

गौरतलब है कि पिछले दिनों भी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अपने ट्वीट को लेकर बीजेपी के निशाने पर आए थे। उन्होंने एक विमान के अंदर की तस्वीर शेयर की थी। साथ ही यह दावा किया था कि यह प्रधानमंत्री का विमान है और तस्वीर उस विमान के अंदर की है। जीतू पटवारी द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर वायरल हो गई थी बाद में पीआईबी ने पूरे मामले की पड़ताल करने पर इस तस्वीर को गलत ठहराया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

झारखंड में ‘वर्ग विशेष’ से पत्रकार को भी लगता है डर, सवाल पूछने पर रवि भास्कर को मारने दौड़े JMM कैंडिडेट निजामुद्दीन अंसारी: समर्थकों...

झारखंड से JMM प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने पत्रकार रवि भास्कर पर हाथ उठाने की कोशिश की और उनके समर्थकों ने पीछे पड़कर उनका माइक तोड़ डाला।

मणिपुर सरकार से बाहर हुई NPP, दिल्ली में मैतेई महिलाओं का प्रदर्शन: अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, 2 साल के बच्चे-बुजुर्ग महिला की...

NPP ने मणिपुर की NDA सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। NPP ने यह फैसला मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसा के बाद किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -