वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2023-24 का आम बजट पेश करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने जहाँ इस बजट को अमृतकाल का पहला बजट बताया। वहीं पिछले वर्ष में सरकार की नीतियाँ और उपलब्धियों पर भी गौर करवाया। उन्होंने कहा कि 9 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।
In these 9 years, the Indian economy has increased from 10th to 5th largest in the world.
— BJP (@BJP4India) February 1, 2023
– Smt. @nsitharaman
#AmritKaalBudget pic.twitter.com/1t065AOw9w
उन्होंने बताया कि कैसे मोदी सरकार ने कोरोना काल के दौरान 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को 28 महीने से मुफ्त राशन दिया गया। इसके अलावा प्रति व्यक्ति आय भी तेजी से बढ़ते हुए 1.97 लाख रुपए हो गई है। वित्त मंत्री ने बताया कि उनकी सरकार में अब तक 47.8 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं। इसके अलावा 14 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मदद दी गई है।
During the COVID pandemic, we ensured that nobody goes to bed hungry with a scheme to supply free foodgrains to over 80 crore persons for 28 months.
— BJP (@BJP4India) February 1, 2023
– Smt. @nsitharaman #AmritKaalBudget pic.twitter.com/XEwNSLxMTE
The government's efforts since 2014 have ensured, for all citizens, a better quality of life, and a life of dignity. The per capita income has more than doubled to Rs 1.97 lakh.
— BJP (@BJP4India) February 1, 2023
– Smt. @nsitharaman #AmritKaalBudget pic.twitter.com/2Wxngm945V
उल्लेखनीय है कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले संसद में आज (1 फरवरी 2023) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का 11वाँ बजट (Budget 2023) 11 बजे से पेश करना शुरू कर दिया है। बजट पेश करने से पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अनुमति ली। उसके बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग से बजट की मंजूरी ली।
बजट की खास बात यह है कि वित्त मंत्री इस बार भी पेपरलेस बजट पेश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि पत्रकारों व अन्य लोगों को इस बार बजट की हार्ड कॉपी पढ़ने को नहीं मिलेगी। केवल मंत्रियों एवं सांसदों के पढ़ने के लिए हार्ड कॉपी भी प्रिंट कराई गई हैं। इस बजट में सरकार रोड और रेल नेटवर्क जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ा बजट जारी कर सकती है। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि और मनरेगा जैसी कल्याणकारी स्कीमों के लिए भी आवंटन में बढ़ौतरी देखी जा सकती है।