असदुद्दीन ओवैसी पर हिन्दुओं को अपमानित करके सांप्रदायिक दंगे भड़काने के मामले में करणी सेना ने उनके खिलाफ गाजियाबाद पुलिस में शिकायत की है। यह शिकायत गाज़ियाबाद के सिहानी गेट थाने में की गई है। शिकायत में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हिंदुओं के खिलाफ अमर्यादित, जातिगत व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए सिहानी गेट कोतवाली में शिकायत दी है। इस मामले में अभी तक ओवैसी पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। बता दें कि ओवैसी चुनाव प्रचार के सिलसिले में रविवार (30 जनवरी) को गाजियाबाद में थे।
LIVE | #Breaking : करणी सेना ने गाजियाबाद में ओवैसी, वाहिद हुसैन और मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ धार्मिक भावनांए भड़कानें की शिकायत दर्ज कराई.
— ABP Ganga (@AbpGanga) January 31, 2022
यहां देखें Live : https://t.co/qq6xj9JlmX
#UPElection2022 #UPPolice #BJP #mohammadmustafa #KarniSena
@_JayaMishra @asadowaisi pic.twitter.com/lAOmkm9T6C
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत में लिखा गया है, “पिछले कई दिनों से UP और पंजाब में चुनाव प्रचार में असदुद्दीन ओवैसी और सपा नेता नाहिद हसन ने हिन्दुओं को जान से मारने की धमकी दी है। ओवैसी के कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ रही हैं। वो हिंदुओं की विरुद्ध धार्मिक भावनाएँ भड़काकर साम्प्रदायिक दंगे करवाने की फिराक में हैं।”
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक करणी सेना की शिकायत में पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण का भी नाम है। इन सभी पर जातिगत जहर घोलने और लोगों को भड़काने की कोशिश करने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक ओवैसी के दोनों प्रत्याशियों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह केस लोनी और साहिबाबाद कोतवाली में दर्ज हुए हैं। इसमें दोनों प्रत्याशियों के अलावा भीड़ की शक्ल में मौजूद कुछ अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है।
गौरतलब है कि सहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (30 जनवरी, 2022) को अपनी पार्टी के प्रत्याशी मनमोहन झा गामा के लिए वोट माँगे। दोपहर डेढ़ बजे शहीद नगर पहुँचे असदुद्दीन ओवैसी का लोगों ने अपने घर और मस्जिद के बाहर माला और छतों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।