हरियाणा कॉन्ग्रेस का घमासान थमता नहीं दिख रहा। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने विधानसभा चुनाव के टिकटों के बॅंटवारे में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने सोहना विधानसभा सीट का टिकट पॉंच करोड़ रुपए में बेचे जाने का आरोप लगाया।
तंवर ने समर्थकों के साथ पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और धरना दिया। कहा कि विधानसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर बड़े पैमाने पर धांधली चल रही है। पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि धांधली कर अगर कमजोर उम्मीदवार मैदान में उतारे गए तो पार्टी जीत कैसे हासिल करेगी।
तंवर ने कहा, “पिछले 5 सालों से मैंने अपना खून-पसीना कॉन्ग्रेस को दिया। यहाँ नेतृत्व बरबाद हो चुका है। हम पार्टी के लिए समर्पित हैं, लेकिन ऐसे लोगों को टिकट क्यों दी जाए, जिन्होंने अभी हाल ही में पार्टी को ज्वाइन किया है और पहले पार्टी की आलोचना कर चुके हैं।“
Ashok Tanwar, Congress: I was in ticket distribution process so I know,'yeh sarkar banvayi gayi thi, bani nahi thi'.14 ppl who are BJP MLAs today were sent away from here,7 of their MPs have Congress background. BJP offered me to join 6 times in 3 months,I didn't go & never will. https://t.co/dUqwIiGTCj
— ANI (@ANI) October 2, 2019
उन्होंने कहा, “आज बीजेपी के 14 विधायक ऐसे हैं जिन्हें कॉन्ग्रेस से भगा दिया गया। 7 सांसद ऐसे हैं जिनकी पृष्ठभूमि कॉन्ग्रेसी है। बीजेपी ने 3 महीने में मुझे भी 6 बार ऑफर दिया। लेकिन मैंने इसे स्वीकार नहीं किया और न करूॅंगा।”
उनका कहना है कि बीते 5 सालों में जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया उन्हें टिकट बँटवारे के दौरान अनदेखा किया गया और जिन्होंने पार्टी के ख़िलाफ़ काम किया, उन्हें भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने टिकट देने के दौरान तवज्जो दी। वो चाहते उनके समर्थकों को टिकट दी जाए। जिसके लिए उन्होंने हरियाणा से टिकट चाहने वाले कॉन्ग्रेसियों की लंबी चौड़ी सूची आलाकमान को भी सौंपी हैं।
Delhi: Former Haryana Congress Chief Ashok Tanwar holds protest outside Cong HQ, says, “For 5yrs I gave my blood&sweat for Congress.Leadership in Haryana has been destroyed.We’ve been dedicated to the Party.Why give tickets to those who’ve recently joined&criticised Cong earlier” pic.twitter.com/DgatGHgcYN
— ANI (@ANI) October 2, 2019
यहाँ बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही तंवर की जगह शैलजा कुमारी को हरियाणा कॉन्ग्रेस की कमान दी गई है। हुड्डा स्वयं तंवर को अलग करने की माँग कर रहे थे। जिसके बाद से दोनों नेताओं में अंदरुनी तनातनी चल रही थी, लेकिन चुनाव नजदीक आते-आते ये सार्वजनिक हो गया है।
सूत्रों के अनुसार तंवर ने पार्टी नेतृत्व से 10 सीटें मॉंगी है। राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएँगे और 24 अक्टूबर को नतीजे आएँगे। 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 78 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।