Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिसरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को 10% आरक्षण: हरियाणा के CM सैनी का ऐलान- आयुसीमा...

सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को 10% आरक्षण: हरियाणा के CM सैनी का ऐलान- आयुसीमा में भी मिलेगी छूट, बंदूक का लाइसेंस भी मिलेगा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी अग्निवीर योजना को लेकर लगातार दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत अच्छी योजना है। इससे स्किल्ड यूथ फोर्स तैयार होता है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर में युवाओं की 4 सालों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी।

भारतीय सेनाओं में भर्ती की नई योजना अग्निवीर पर उठ रहे सवालों के बीच हरियाणा की सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार (17 जुलाई 2024) को कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से अग्निवीरों को पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड समेत कई अन्य पदों की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही 5 लाख रुपए ब्याज मुक्त ऋण देने की बात भी कही है।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना लागू की थी। इस योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में तैनात किया जाता है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार अब अग्निवीरों के लिए राज्य सरकार द्वारा भर्ती किए जाने वाले कॉन्स्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वॉर्डन और SPO के पदों पर सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण देगी।”

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उम्र संबंधी छूट का भी जिक्र किया। सीएम सैनी ने कहा कि ग्रुप C और D की भर्ती में अग्निवीरों को आयुसीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, ग्रुप C की भर्ती में 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। वहीं, इसके पहले बैच वाले को आयुसीमा में पाँच साल की छूट मिलेगी। 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई निजी कंपनी किसी अग्निवीर को 30,000 रुपए वेतन देती है तो सरकार उस कंपनी को सालाना 60,000 रुपए की सब्सिडी देगी। इसके अलावा, अग्निवीरों को हथियारों का लाइसेंस देने की भी उन्होंने घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने अग्निवीरों को अपना व्यवसाय शुरू करने पर 5 लाख रुपए तक की राशि बिना ब्याज के जी जाएगी।

बता दें कि सीआरपीएफ, बीएसएफ जैसे सेंट्रल सिक्योरिटी फोर्सेस ने भी अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की थी। इन संस्थानों के संबंधित प्रमुखों ने कहा था कि आने वाले सभी CRPF, BSF रिक्रूटमेंट्स में अग्निवीर के रूप में सेना में सेवा दे चुके युवाओं के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाएँगे। इसके साथ आयुसीमा में भी छूट दी जाएगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी अग्निवीर योजना को लेकर लगातार दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत अच्छी योजना है। इससे स्किल्ड यूथ फोर्स तैयार होता है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर में युवाओं की 4 सालों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।

जिस संभल में हिंदुओं को बना दिया अल्पसंख्यक, वहाँ की जमीन उगल रही इतिहास: मंदिर-प्राचीन कुओं के बाद मिली ‘रानी की बावड़ी’, दफन थी...

जिस मुस्लिम बहुल लक्ष्मण गंज की खुदाई चल रही है वहाँ 1857 से पहले हिन्दू बहुतायत हुआ करते थे। यहाँ सैनी समाज के लोगों की बहुलता थी।
- विज्ञापन -