भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की चर्चाओं के बीच इस मसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है। नीतीश का कहना है कि इस तरह की बातें करने वाले देश को बर्बाद करना चाहते हैं। वहीं बर्क ने कहा है कि भारत न तो कभी हिंदू राष्ट्र था और न कभी होगा। उन्होंने इस्लाम को दुनिया की इकलौती असली मजहब बताया है।
उत्तर प्रदेश के संभल से सांसद बर्क ने कहा, “हिंदुस्तान न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी हिंदू राष्ट्र बनेगा।” सोशल मीडिया पर उनका ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, नीतीश कुमार ने शुक्रवार (17 फरवरी 2023) को मीडियाकर्मियों से कहा, “यहाँ भारत में हर धर्म, संप्रदाय के लोग रहते हैं। अगर कोई भारत को हिंदू-राष्ट्र बनाना चाहता है, तो वह देश को नष्ट करना चाहता है। हमें केवल राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की कही गई बातों का पालन करना चाहिए। हम लोग गाँधी जी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।”
Bihar | People of every religion, sect live here. If one wants to do this (make India ‘Hindu-Rashtra’) then one wants to destroy the country. We should only adhere to what Father of the Nation Mahatma Gandhi said. He was killed eventually. We are following the path of Gandhiji:CM pic.twitter.com/Uq2XYRzz0a
— ANI (@ANI) February 17, 2023
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की बातों के जवाब में बर्क ने कहा कि केवल मुस्लिम ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान में रहने वाले बाकी लोग भी कभी हिंदू राष्ट्र स्वीकार नहीं करेंगे। मुस्लिम का जो महजब है, वह अल्लाह का है और कुरान आसमानी किताब है, वो दुनिया की किताब नहीं है। इस किताब में सभी चीजें मौजूद हैं। ये राम राष्ट्र न पहले था, न अब है और न आगे कभी होगा।
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान, भारत न हिंदू राष्ट्र था न है और ना हिंदू राष्ट्र रहेगा : बर्क इस्लाम कभी भी खत्म नहीं होगा : शफीकुर्रहमान बर्क #AkhileshYadav #YogiAdityanath #Hinduism #VHP #RSS pic.twitter.com/RwV9ZuGJue
— Prafful Malik (@PraffulMalik1) February 16, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना दोस्त बताने वाले शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा कि साधु संतों को इस्लाम पर टिप्पणी करने और फतवे देने का कोई हक नहीं है। उन्होंने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्र नंद गिरी के भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने के बयान पर कहा कि भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न हिंदू राष्ट्र है और न ही कभी हिंदू राष्ट्र बन सकेगा। इस बयान पर यतीन्द्र नंद गिरी ने कहा कि बर्क जैसे लोग सिर्फ विवादित बयान ही दे सकते हैं, वे और कुछ नहीं कर सकते। इन लोगों में कोई ताकत नहीं है। इनके सामने ही अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। कश्मीर से अनुच्छेद-370 भी हटाया गया है। अब आगे देश भी हिंदू राष्ट्र बनेगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हाल ही में भारत को हिंदू राष्ट्र बताया था। उन्होंने कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) था, है और रहेगा। एक ना एक दिन अखंड भारत बनना ही है और पाकिस्तान का भारत में विलय होगा। योगी आदित्यनाथ ने हिंदू शब्द का अर्थ समझाते हुए कहा था कि इसका किसी मत, मजहब या संप्रदाय से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक सांस्कृतिक शब्द है, जो भारत के हर नागरिक पर फिट बैठता है।