Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिमथुरा और काशी में क्लीन स्वीप, अयोध्या में 5 में से 3 सीटों पर...

मथुरा और काशी में क्लीन स्वीप, अयोध्या में 5 में से 3 सीटों पर विजयश्री: धर्म नगरियों में बजा भाजपा का डंका

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। अखिलेश यादव ने EVM विवाद को यहीं से हवा दी गई थी। यहाँ कुल 8 विधानसभा सीटें हैं जिसमें सभी 8 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम में धर्मस्थलों से संबंधित विधानसभाओं पर भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन किया है। अयोध्या, मथुरा और काशी से भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। खुद अखिलेश यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस में अयोध्या से समाजवादी पार्टी की जीत का दावा प्रत्याशी का नाम ले कर किया था। पार्टियों के चुनाव प्रचार के दौरान भी ये धर्मस्थल अक्सर चर्चा में रहे थे।

अयोध्या जिले में 5 विधानसभा सीटों में 3 पर भाजपा और 2 पर सपा का कब्ज़ा

अयोध्या सीट से वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता फिर से जीत गए हैं। उन्हें कुल 112169 (49.11%) वोट मिले। समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके तेजनारायण पांडेय उर्फ़ पवन पांडेय 92067 (40.31%) वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। बहुजन समाज पार्टी के रवि प्रकाश 17540 (7.68%) वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। कॉन्ग्रेस प्रत्याशी रीता यहाँ चौथे स्थान पर रहीं। खास बात ये रही कि यहाँ नोटा (NOTA) को आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी से अधिक वोट मिले हैं।

साभार – निर्वाचन आयोग

भाजपा ने अयोध्या जिले की रुदौली और बीकापुर सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं मिल्कीपुर और गोसाईंगंज सीट समाजवादी पार्टी के पाले में गई है।

मथुरा जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्ज़ा

मथुरा जिले की सभी 5 विधानसभा सीटें भाजपा की झोली में आई हैं। यहाँ मथुरा शहर से भाजपा सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 151729 (60.41%) वोटों के साथ जीत दर्ज की। उन्होंने कॉन्ग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर को हराया जिन्हें 47770 (19.02%) वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एस के शर्मा 28913 (11.51%) वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल को 17408 (6.93%) वोट ही मिल पाए। यहाँ NOTA को आम आदमी पार्टी और शिवसेना के उम्मीदवारों से अधिक वोट मिले।

मथुरा विधानसभा, साभार – निर्वाचन आयोग

इसी के साथ मथुरा जिले में आने वाली छाता माट, गोवर्धन और बलदेव सीटों पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की है।

वाराणसी में भाजपा का क्लीन स्वीप, सभी 8 सीटों पर भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी जीते

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। अखिलेश यादव ने EVM विवाद को यहीं से हवा दी गई थी। यहाँ कुल 8 विधानसभा सीटें हैं जिसमें सभी 8 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। वाराणसी कैंट से भाजपा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव ने 147833 (60.63%) वोटों के साथ जीत दर्ज की है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी की पूजा यादव 60989 (25.01%) वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। तीसरे स्थान पर रहे कॉन्ग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार मिश्रा को 23807 (9.76%) वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कौशिक कुमार पांडेय 7068 (2.9%) वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहे। यहाँ भी नोटा (NOTA) को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी से अधिक वोट प्राप्त हुए।

वाराणसी कैंट विधानसभा, साभार – निर्वाचन आयोग

इसी के साथ वाराणसी जिले की ही शिवपुर, पिंडरा, अजगरा, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में भी भाजपा प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है। भाजपा के साथ गठबंधन पर चुनाव लड़ रहे अपना दल (एस) ने सेवापुरी और रोहनिया सीटों पर जीत दर्ज की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।

जिस संभल में हिंदुओं को बना दिया अल्पसंख्यक, वहाँ की जमीन उगल रही इतिहास: मंदिर-प्राचीन कुओं के बाद मिली ‘रानी की बावड़ी’, दफन थी...

जिस मुस्लिम बहुल लक्ष्मण गंज की खुदाई चल रही है वहाँ 1857 से पहले हिन्दू बहुतायत हुआ करते थे। यहाँ सैनी समाज के लोगों की बहुलता थी।
- विज्ञापन -