कॉन्ग्रेस के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव रहे चुके इमरान मसूद (Imran Masood) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, “अगर सभी मुस्लिम एक हो जाएँ, तो सब मेरे पैर पकड़ें। तुम लोगों की वजह से मुझे दूसरों के पैर छूने पड़ रहे हैं। तुम लोगों ने मेरा कुत्ता बनवा दिया है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “सारे मुस्लिम एक हो जाओ, सब पैर पकड़ेंगे। मोदी जी को मारने का ख़्वाब रखने वाले इमरान मसूद का एक और ख़्वाब।”
सारे मुसलमान एक हो जाओ, सब पैर पकड़ेंगे – मोदीजी को मारने का ख़्वाब रखने वाले इमरान मसूद का एक और ख़्वाब !! pic.twitter.com/LnJh3x55he
— Shalabh Mani Tripathi (Office) (@Shalabhoffice) January 18, 2022
हाल ही में कॉन्ग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए इमरान मसूद ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अखिलेश ने दो बार उन्हें लखनऊ आने का निमंत्रण दिया, लेकिन मुलाकात नहीं की। तीसरी बार भी बुलाया, लेकिन उससे पहले सहारनपुर से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। उन्होंने कहा कि हमने समर्थकों से राय लेकर सपा की सदस्यता ली थी।
गौरतलब है कि विवादित छवि वाला इमरान मसूद राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) के करीबी माना जाता है। हाल ही में मसूद ने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराना है तो समाजवादी पार्टी के साथ आना ही होगा। उत्तर प्रदेश में सपा ही बीजेपी को टक्कर दे सकती है। कॉन्ग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मसूद ने कहा था कि पॉलिटिकल स्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि ये फैसला लेना ही पड़ेगा। यहीं नहीं इमरान मसूद वही नेता हैं जो साल 2014 में जब मसूद सहारनपुर से कॉन्ग्रेस का उम्मीदवार थे तब उसने एक सार्वजनिक रैली में घोषणा की थी कि वह ‘नरेंद्र मोदी के टुकड़े-टुकड़े कर देगा’।