Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीति'इरादे नेक, काम अनेक': CM योगी ने किया यूपी में चुनावी अभियान का शंखनाद,...

‘इरादे नेक, काम अनेक’: CM योगी ने किया यूपी में चुनावी अभियान का शंखनाद, नड्डा ने सभी BJP सांसदों को बुलाया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी यूपी चुनाव की तैयारियाँ शुरू करते हुए राज्य के सभी भाजपा सांसदों को बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ‘इरादे नेक, काम अनेक’ नाम के साथ 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी। भाजपा ने ‘विकास और विश्वास’ को आधार बना कर इस बार का चुनाव लड़ने का मन बनाया है। 2022 में सत्ता में वापसी के बाद भाजपा कोरोना से लड़ाई, किसान हित रोजगार और माफिया के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।

किस तरह से गरीबों को मुफ्त में राशन दी जा रही है, सरकार ने ये बात भी जन-जन तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया है। केंद्र सरकार के ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत नवंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाना है। इसके साथ-साथ जून 2021 में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपनी राशन योजना भी लॉन्च की है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी अबकी चुनाव में 400 में 351 सीटें अपने नाम करेगी।

साथ ही उन्होंने भाजपा का सफाया हो जाने की भी भविष्यवाणी की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले चुनाव के अपने संकल्प-पत्र को कचरे के डब्बे में फेंक दिया है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर लोगों से किए गए वादों को पूरा न करने का भी आरोप मढ़ा। उन्होंने पूछा कि जब ‘लोगों को गुहार कर के’ भाजपा 324 सीटें जीत सकती है तो विकास के मुद्दे पर सपा 351 क्यों नहीं जीत सकती?

उधर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी यूपी चुनाव की तैयारियाँ शुरू करते हुए राज्य के सभी भाजपा सांसदों को बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, स्टेट जनरल सेक्रेटरी (संगठन) सुनील बंसल के अलावा भाजपा उपाध्यक्ष व राज्य में पार्टी के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी उपस्थित रहेंगे। आज पश्चिमी यूपी, ब्रज और कानपुर के सांसदों की बैठक होगी।

इसके अगले दिन अवध, काशी और गोरखपुर के सांसदों की बैठक बुलाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वाराणसी से सांसद हैं, ऐसे में उनके इस बैठक में शामिल होने को लेकर पुष्टि नहीं हुई है। सांसदों से उनके इलाकों में जनता का मूड पूछा जाएगा और उनके सुझावों पर विचार-विमर्श के बाद आगे की रणनीति तैयार होगी। वहीं ‘मैटराइज न्यूज़’ द्वारा किए गए सर्वे में पता चला है कि 43% लोग भाजपा की सरकार चाहते हैं, जबकि 21% लोग बसपा की। सपा 20% के साथ सर्वे में तीसरे स्थान पर है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -