लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का सामना कर रहा विपक्षी इंडी गठबंधन भी एकजुट होने की कोशिश कर रहा है। गुजरात में आम आदमी पार्टी और कॉन्ग्रेस ने एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिसमें कॉन्ग्रेस 24 सीटों पर तो आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी को भरुच और भावनगर सीट मिली है। अभी तक तो आम आदमी पार्टी दावा कर रही थी कि वो बीजेपी को हराएगी, लेकिन लगता है कि उसका उत्साह चकनाचूर हो चुका है। अभी तक बीजेपी को हराने की बात कर रही आम आदमी पार्टी के लोग अब बीजेपी को रोकने और हार का अंतर करने की बातें करने लगे हैं। इसी कड़ी में गुजरात के आप प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने ‘लिखित गारंटी’ दी है कि बीजेपी जीतेगी तो सभी 26 की 26 सीटें, लेकिन सभी सीटों पर जीत का अंतर 5 लाख से ज्यादा नहीं होगा।
इसुदान गढ़वी ने प्रोपेगैंडा यूट्यूब चैनल ‘जामावत’ को एक इंटरव्यू दिया। इस चैनल की होस्ट देवांशी जोशी से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 5 लाख की बढ़त के साथ 26 की 26 सीटें नहीं जीत सकती। ये बात उन्होंने गारंटी के तौर पर लिखकर भी दे दी, साथ ही साइन भी कर दिए। अब ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, तो लोग खूब मजे भी ले रहे हैं।
Isudan Gadhviએ લખીને આપ્યું કે BJP 26 માંથી 26 બેઠક પાંચ લાખની બહુમતીથી નહીં જીતે |Jamawat
— Jamawat (@Jamawat3) March 1, 2024
.#isudangadhvi #jamawat #LokSabhaElections2024 #loksabhaelectionwithjamawat #bjp #aap #congress #politics #gujarat pic.twitter.com/pDda1REgyC
ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग आप के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी के मजे ले रहे हैं। इसुदान की गारंटी को लोग अपने-अपने तरीके से समझा रहे हैं। वैसे, इस वीडियो में वो साफ तौर पर बोल रहे हैं कि बीजेपी 5 लाख से ज्यादा अंतर से नहीं जीतेगी, लेकिन वो कहीं भी ये नहीं कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी या कॉन्ग्रेस बीजेपी से जीतेगी भी। आमलौत पर नेता अपनी पार्टी की जीत की बात करते हैं, लेकिन यहाँ तो खुद गढ़वी 5 लाख से कम वोटों से हारने की बात कर रहे हैं। मतलब साफ है कि वो ये मानकर चल रहे हैं कि बीजेपी गुजरात में लोकसभा चुनाव के दौरान क्लीनस्वीप करने वाली है।
बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल कई मौकों पर ऐलान कर चुके हैं कि इस बार गुजरात में बीजेपी का लक्ष्य न सिर्फ 26 की 26 सीटें जीतना है, बल्कि हर सीट 5 लाख की बढ़त के साथ जीतना है। इसुदान गढ़वी की इस लिखित गारंटी के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। प्राति नाम की एक्स यूजर ने साल 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई ऐसी ही ‘लिखित गारंटी’ को याद किया है, जिसमें उन्होंने इसुदान को पहले एक भी सीट जीतकर दिखाने की चुनौती दी थी।
ઇસુદાન ગઢવી ને કહીએ પહેલાં તું તો જીતીને બતાવ ભાઈ!!!
— Prapti (@i_m_prapti) March 1, 2024
લખીને તો એના માલિક કેજરીવાલ એ પણ ઘણું આપ્યું હતું. 🤪😂 https://t.co/ciXWK8UvUs
गौरतलब है कि नवंबर 2022 में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी मीडिया में ऐसा ही हो-हल्ला मचाया था। उन्होंने लिखित भविष्यवाणी की थी कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सरकार बना रही है। उन्होंने सादे पन्ने पर ये लिखकर भी दिया था, कि ‘गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।’ हालाँकि बाद में केजरीवाल की भविष्यवाणी का क्या हुआ ये तो जगजाहिर है। आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटें मिली, लेकिन इशुदान गढ़वी समेत 128 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी।
💥 @ArvindKejriwal जी की बड़ी भविष्यवाणी!💥
— AAP (@AamAadmiParty) November 27, 2022
लिखकर दिया: गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। pic.twitter.com/u5k8IhGpJf
इस मुद्दे पर डॉ. आदित्य मेहता नाम के यूजर ने लिखा, “इसुदान का कहना है कि लीड चाहे कितनी भी बड़ी हो, बीजेपी 26 की 26 सीटें जीतेगी। उन्होंने चैतर वसावा के हवाले से लोकप्रिय कॉमेडी मीम का भी जिक्र किया।” गौरतलब है कि पार्टी ने चैतर वसावा को भरूच सीट से मैदान में उतारा है, जहाँ कॉन्ग्रेस से अनबन के बावजूद गठबंधन में पार्टी ने सीट जीती थी। लेकिन अब अगर प्रदेश अध्यक्ष सीट जीतने की बजाय बढ़त की बात कर रहे हैं तो माना जा सकता है कि उन्होंने भरूच सीट पर पहले ही हार स्वीकार कर ली है। यही वजह है कि लोग अब मजाक बना रहे हैं।
कुछ अन्य यूजर भी उनका मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि इसुदान गढ़वी का मतलब ये है कि चाहे कुछ भी हो जाए बीजेपी ही जीतेगी।
In other words :
— Dr.Aaditya Mehta 🇮🇳 (@DrAadityaMehta) March 1, 2024
ઇસુદાન એવું કહે છે કે લીડ ભલે ગમે તેટલી મળે , પણ 26 માંથી 26 સીટ BJP જ જીતશે.
Moye Moye @Chaitar_Vasava https://t.co/N3CZ0KCtYS
એટલે પાંચ લાખના અંતરથી નહીં જીતે
— KUNTAL DARU (@kuntal_daru) March 1, 2024
એક લાખને અને અઢી લાખના અંતર થી જીતશે પણ જીતશે તો ભાજપ જ ને🤦🤦🤦🤣🤣🤣
अब तक बीजेपी को हराने, अब लीड पर आने की बात भी बंद!
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता पहले भी कई बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की बात कह चुके हैं। 7 अगस्त 2023 को इसुदान गढ़वी ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 26 की 26 सीटें नहीं जीत पाएगी। उन्होंने INDI गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की बात कही और दावा किया कि, ‘बीजेपी अब लोकसभा चुनाव में 26 की 26 सीटें नहीं जीत सकती।’ अब अगर कभी ये दावा करने वाले कि बीजेपी ‘नहीं जीतेगी’ इसुदान गढ़वी सीधे लीड पर आ जाएँ और कहें कि बीजेपी 5 लाख की लीड के साथ नहीं जीतेगी तो इसके क्या मायने निकाले जा सकते हैं? क्या आम आदमी पार्टी और इसुदान गढ़वी ने यह मान लिया है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतेगी, लेकिन बढ़त कम हो सकती है।