महिला उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद कॉन्ग्रेस ने अपने नेता श्रीनिवास BV को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है। ‘यूथ कॉन्ग्रेस (IYC)’ के अध्यक्ष श्रीनिवास BV पर असम की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंगकिता दत्ता ने उत्पीड़न और बदजुबानी के आरोप लगाए थे। इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें ये जिम्मेदारी दी है। राहुल गाँधी अब तक भाषणों में ‘महिला सुरक्षा’ की बातें करते आए हैं, हालाँकि, पार्टी में ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा।
बता दें कि कर्नाटक में बुधवार (10 मई, 2023) को विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि नतीजे 13 मई को जारी किए जाएँगे। राज्य में भाजपा सत्ता में है और कॉन्ग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है। स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी ने नंबर-1 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रखा है। इसके बाद क्रमशः सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा का नाम है। पाँचवें और छठे नंबर पर राज्य में कॉन्ग्रेस के बड़े नेताओं प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का नाम है।
इस सूची में 33वें नंबर पर महिला उत्पीड़न और बदजुबानी के आरोपित श्रीनिवास BV का नाम है। बता दें कि डॉ अंगकिता दत्ता ने आरोप लगाया है कि पिछले 6 महीने से लगातार श्रीनिवास BV और यूथ कॉन्ग्रेस के सेक्रेटरी इंचार्ज वर्धन यादव लगातार उनका उत्पीड़न कर रहे थे। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इसका संज्ञान लिया है। दत्ता ने बताया कि पार्टी आलाकमान को सूचित किए जाने के बावजूद उन दोनों के विरुद्ध कोई इन्क्वायरी कमिटी गठित नहीं की गई है।
#KarnatakaAssemblyElection2023 | Congress issues a list of star campaigners for the upcoming election.
— ANI (@ANI) April 19, 2023
Party president Mallikarjun Kharge, UPA chairperson Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, state chief DK Shivakumar, LoP Siddaramaiah, Jagadish Shettar, Shashi… pic.twitter.com/kQARlZZ4aL
दत्ता ने कहा कि जब वो रायपुर प्लैनेरी सेशन में गई थीं, तब श्रीनिवास BV ने उन्हें कहा, “तुम क्या पीकर मैसेज करती हो? क्या पीती हो तुम? वोडका पीती हो क्या?” डॉ अंगकिता दत्ता ने कहा कि वो काफी हैरान थीं कि IYC का अध्यक्ष एक प्रदेश अध्यक्ष के साथ कैसे इस तरह से बात कर सकता है। डॉक्टर अंगकिता दत्ता ने कहा, “वो हमें बाहर निकाल कर फेंकना चाहते हैं। हमलोग पार्टी से प्यार करते हैं, लेकिन श्रीनिवास BV और वर्धन यादव जैसे लोगों ने पार्टी को बर्बाद करने का काम किया है।”