इजरायल-हमास विवाद पर दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बयान दिया है। बुखारी ने कहा है कि कोई मुस्लिम मुल्क नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जंग को रोक सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुखारी ने अपने बयान में कहा कि फिलीस्तीन का मसला ऐसे स्तर पर पहुँच गया है जहाँ ‘द्विराष्ट्र सिद्धांत’ के आधार पर संयुक्त राष्ट्र, अरब लीग और खाड़ी सहयोग परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुरूप इसका तत्काल और स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।
"Islamic Nations have failed to stop the Palestine-Isreal war. Only PM Modi can stop this war."
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 30, 2023
– Syed Ahmed Bukhari, Shahi Imam Jama Masjid in Delhi pic.twitter.com/KCITEHgJv8
उन्होंने कहा, “मुस्लिम जगत इस संबंध में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाया है। इस्लामी मुल्कों को जो करना चाहिए, वह नहीं कर रहा है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
बुखारी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरे देश के प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) इजरायल के प्रधानमंत्री (बेंजामिन नेतन्याहू) के साथ अपने व्यक्तिगत रिश्तों के जरिए जंग खत्म करने और मसलों को हल करने के लिए कूटनीतिक दबाव डालेंगे।”
Jama Masjid Shahi Imam on PM Modi: इमाम बुखारी ने PM मोदी पर जताया भरोसा
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 31, 2023
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat👉https://t.co/ogFsKfs8b9#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #ImamBukhari #PMModi #PMNarendraModi #NarendraModi #JamaMasjid #ShahiImam pic.twitter.com/fum5wIb3v1
बता दें कि हाल में भारत ने भी इजरायल फिलीजस्तीन जंग को खत्म करने की बात को अपना समर्थन दिया है। इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक ड्राफ्ट के पक्ष में भारत द्वारा मतदान किया गया है। इस ड्राफ्ट में तत्काल युद्धविराम के साथ सभी बंधकों को बिना शर्त रिहाई की माँग की गई थी।
ये युद्ध 7 अक्टूबर के बाद से चल रहा है। जब फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल में घुसकर बर्बर हमला किया था। इसके बाद से लगातार इजरायली सेना उन्हें जवाब देने में लगी हुई है। उन्होंने हमास के सफाए की कसम खाई है।