Wednesday, March 26, 2025
Homeराजनीति'सिर्फ PM मोदी रोक सकते हैं इजरायल-फिलिस्तीन का युद्ध': जामा मस्जिद के इमाम बोले...

‘सिर्फ PM मोदी रोक सकते हैं इजरायल-फिलिस्तीन का युद्ध’: जामा मस्जिद के इमाम बोले – जो पूरा मुस्लिम जगत न कर सका, वो कर देंगे हमारे प्रधानमंत्री

इजरायल हमास विवाद पर दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बयान दिया है। बुखारी ने कहा है कि कोई मुस्लिम मुल्क नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जंग को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुस्लिम जगत इस संबंध में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

इजरायल-हमास विवाद पर दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बयान दिया है। बुखारी ने कहा है कि कोई मुस्लिम मुल्क नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जंग को रोक सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुखारी ने अपने बयान में कहा कि फिलीस्तीन का मसला ऐसे स्तर पर पहुँच गया है जहाँ ‘द्विराष्ट्र सिद्धांत’ के आधार पर संयुक्त राष्ट्र, अरब लीग और खाड़ी सहयोग परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुरूप इसका तत्काल और स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “मुस्लिम जगत इस संबंध में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाया है। इस्लामी मुल्कों को जो करना चाहिए, वह नहीं कर रहा है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

बुखारी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरे देश के प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) इजरायल के प्रधानमंत्री (बेंजामिन नेतन्याहू) के साथ अपने व्यक्तिगत रिश्तों के जरिए जंग खत्म करने और मसलों को हल करने के लिए कूटनीतिक दबाव डालेंगे।”

बता दें कि हाल में भारत ने भी इजरायल फिलीजस्तीन जंग को खत्म करने की बात को अपना समर्थन दिया है। इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक ड्राफ्ट के पक्ष में भारत द्वारा मतदान किया गया है। इस ड्राफ्ट में तत्काल युद्धविराम के साथ सभी बंधकों को बिना शर्त रिहाई की माँग की गई थी।

ये युद्ध 7 अक्टूबर के बाद से चल रहा है। जब फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल में घुसकर बर्बर हमला किया था। इसके बाद से लगातार इजरायली सेना उन्हें जवाब देने में लगी हुई है। उन्होंने हमास के सफाए की कसम खाई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुझे हरामखोर कहा, कोर्ट खुलने से पहले मेरा घर तोड़ दिया: कुणाल कामरा के ‘हमदर्द’ हंसल मेहता को कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब,...

कंगना रनौत ने कहा है कि उद्धव सरकार के दौरान उनके दफ्तर पर अवैध रूप से कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब कामरा पर हो रही कार्रवाई कानूनन रूप से ठीक है।

JNU वाली बकलोली बंद करो कन्हैया कुमार! सड़कों से पानी की नहीं होती चोरी, आता है विकास: अपने मालिक (राहुल गाँधी) से पूछो उसके...

एक समय था कि मजदूरों को पूंजीपतियों और विकास के विरुद्ध भड़का कर कम्युनिस्ट नेतागिरी चमकाया करते थे। अब वह दौर नहीं रहा। कन्हैया की इस राजनीति को बिहार नहीं स्वीकार करने वाला है।
- विज्ञापन -