झारखंड में 1 फरवरी 2024 का दिन राजनीतिक रूप से काफी उथल-पुथल भरा रहा। हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाले में गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहाँ उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद हेमंत के उत्तराधिकारी के रूप में चुने गए चंपई सोरेन समर्थक विधायकों के साथ हैदराबाद रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुँचे, लेकिन कोहरे के कारण उनकी चार्टर्ड फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी और यात्रा बीच में ही रुक गई। खबर लिखे जाने तक उनकी उड़ान के रवाना होने की खबर नहीं थी।
एयरपोर्ट पर अटके चंपई और साथी विधायक
कहा जा रहा है कि विधायकों को टूट से बचाने के लिए चंपई सोरेन अपने साथी विधायकों को लेकर हैदराबाद रवाना होने के लिए राँची एयरपोर्ट पर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से उनकी चार्टर्ड प्लेन उड़ान नहीं भर पाई। बताया जा रहा है कि राँची एयरपोर्ट पर दो प्राइवेट प्लेन हैं। वहीं, हैदराबाद में दो बसें इन विधायकों का इंतजार कर रही हैं। इन विधायकों में जेएमएम और कॉन्ग्रेस पार्टी के विधायक शामिल हैं।
MLAs of JMM-led ruling alliance in Jharkhand in a flight at Ranchi Airport and are likely to reach Hyderabad.
— ANI (@ANI) February 1, 2024
(Source: An MLA from the alliance) pic.twitter.com/aJaksXRR15
चंपई सोरेन ने की राज्यपाल से मुलाकात
इससे पहले, जेएमएम और गठबंधन के विधायक दल के नए चुने गए नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस दौरान आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह मौजूद रहे। राज्यपाल ने ही इन पाँच नेताओं को मिलने का वक्त दिया था। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा, “हमने राज्यपाल से माँग की है कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। उन्होंने (राज्यपाल) कहा कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी…।”
#WATCH | After meeting Jharkhand Governor CP Radhakrishnan, Leader of JMM legislative party, Champai Soren says "We have demanded that the process to start the formation of the Government should begin. He (Governor) said that the process will begin soon…" pic.twitter.com/AdED4ympMg
— ANI (@ANI) February 1, 2024
इससे पहले, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सभी 43 विधायक दिख रहे हैं। ये वही 43 विधायक हैं जिन्होंने चंपई सोरेन को समर्थन दिया है।
VIDEO | JMM-led alliance releases video showing support of 43 MLAs in Jharkhand amid political crisis in the state. pic.twitter.com/qGyI5wabw7
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकती है। झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल का माहौल है। बता दें कि राज्य की प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने शुक्रवार (2 फरवरी 2024) को लगभग डेढ़ बजे अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।