Friday, November 15, 2024
Homeराजनीति'छिछोरे' कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया:...

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की थी बेशर्म टिप्पणी

शहजाद पूनावाला ने कन्हैया कुमार को 'छिछोरा' आतंकी अफजल गुरु का समर्थक और नक्सली भी करार दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कॉन्ग्रेस का डीएनए बन चुका है।

महाराष्ट्र में चुनावी माहौल गर्म है। इसी राजनीतिक गर्मी के बीच कन्हैया कुमार जैसे फ्लॉप नेता निजी हमलों से बढ़कर राजनीति में परिवार तक को खींच रहे हैं और गैरजरूरी भाषणबाजी कर ओछी टिप्पणियाँ करने लगते हैं। लेकिन हैरानी तब होती है, जब कॉन्ग्रेस पार्टी और उसके नेता कन्हैया कुमार को रोकने की जगह उसके बेशर्मी भरे बयानों को जस्टिफाई भी करने लग गए।

दरअसल, कॉन्ग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नागपुर में बीजेपी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने ‘धर्मयुद्ध’ और ‘वोट जिहाद’ जैसे मुद्दों को लेकर कटाक्ष किए। कन्हैया कुमार ने महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा सभी का कर्तव्य है, लेकिन यह जिम्मेदारी केवल जनता पर नहीं डाली जा सकती। कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, “हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।”

बीजेपी की ओर से कन्हैया कुमार के इन बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार को “महाराष्ट्र की बेटी का अपमान” करने वाला बताया। उन्होंने लिखा, “कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र की बेटी अमृता फडणवीस का अपमान किया है। महाराष्ट्र के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।” शहजाद पूनावाला ने कन्हैया कुमार को ‘छिछोरा’ आतंकी अफजल गुरु का समर्थक और नक्सली भी करार दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कॉन्ग्रेस का डीएनए बन चुका है।

वहीं, कॉन्ग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कन्हैया कुमार का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया, बल्कि केवल राजनीतिक मुद्दों पर सवाल उठाए। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर बड़ी बेशर्मी से अपने बगल में बैठे कॉन्ग्रेसी नेता से पूछा कि क्या वो रील बनाने को लेकर बात कहेंगे, तो ये अपमान हो जाएगा?

गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस नागपुर की दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहाँ उनका मुकाबला कॉन्ग्रेस के उम्मीदवार प्रफुल्ल गुडाधे से है। साल 2009, 2014 और 2019 में फड़णवीस ने इस सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी। वो 1999 और 2004 में नागपुर पश्चिम सीट से जीते थे, इसके बाद 2009 से दक्षिण-पश्चिम सीट अस्तित्व में आई और तभी से देवेंद्र इस सीट पर जीतते आ रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

मोदी राज में ₹50 लाख से अधिक कमाने वाले भारतीय 5 गुना बढ़े, टैक्स कलेक्शन में 75% योगदान: ITR भरने वाले 120% बढ़े

वित्तीय वर्ष 2013-14 में 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले लोगों की संख्या 1.85 लाख थी, जो 2023-24 में बढ़कर 9.39 लाख हो गई है। इस आय वर्ग में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -