प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जहरीला साँप’ बताने पर काॅन्ग्रेस घिरती जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के नवलगुंड में शुक्रवार (28 अप्रैल 2023) को चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को काॅन्ग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री के किए गए अपमान याद दिलाए। उन्होंने मौत का सौदागर से लेकर जहरीला साँप तक काॅन्ग्रेस नेताओं के बयान का जिक्र किया।
काॅन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को जहरीला साँप बताया था। इसका जवाब देते हुए शाह ने कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सराहना और सम्मान करती है। लेकिन कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी उनका अपमान करते रहते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने हमारे पीएम को ‘जहरीला साँप’ कहा और सोनिया गाँधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं।
#WATCH | World is appreciating and respecting PM Modi. But Congress party leaders Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi, and Priyanka Gandhi disrespect him. Mallikarjun Kharge called our PM a 'poisonous snake'. They (Congress) don't know, the more they will abuse him, the more he will… pic.twitter.com/Iyp6pBPYHp
— ANI (@ANI) April 28, 2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “विगत 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया। भारत को समृद्ध करने का काम किया। देश के इंफ्रास्टक्चर को मजबूत बनाया। देश की सीमाओं को सुरक्षित किया। वे दुनिया में जहाँ-जहाँ जाते हैं, जनता मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत करती है। पूरी दुनिया जिस प्रधानमंत्री का सम्मान करती है। ये कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष खड़गे उन्हें ‘जहरीला साँप’ जैसे कहते हैं।”
खड़गे जी आज मोदी जी की तुलना विषैले सांप से करते हैं।
— BJP (@BJP4India) April 28, 2023
मैं आज कांग्रेस के सभी नेताओं को कर्नाटक से कहना चाहता हूं कि मोदी जी को जितनी गाली दोगे… कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा।
मोदी जी को गाली देने से कांग्रेस का भला नहीं होने वाला। धूल आपके चेहरे पर जमी है… आइना साफ करने से कुछ… pic.twitter.com/uAbbaRDina
शाह ने कहा, “मैं यहाँ आपसे पूछने आया हूँ कि मोदी जी कि तुलना साँप से करने वाली कॉन्ग्रेस पार्टी को आप चुनाव में जीता सकते हैं क्या? बताइए। कॉन्ग्रेस पार्टी हमारे खिलाफ नारे लगाती है। सोनिया गाँधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं। प्रियंका गाँधी नीची जाति के लोग कहती हैं और ये खड़गे कहते हैं ‘विषैला साँप’। अरे, कॉन्ग्रेस वालों आपकी मति मारी गई है। मोदी जी को जितना गाली दोगे, कमल उतने ही अच्छे से खिलकर बाहर आने वाला है। आप मोदी जी को गाली देकर, कर्नाटक की जनता को नहीं बहका सकते हैं। मोदी जी को गाली देने से कॉन्ग्रेस का भला नहीं होने वाला। धूल आपके चेहरे पर जमी है, आइना साफ करने से कुछ नहीं होगा।”
गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कलबुर्गी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “पीएम मोदी ‘जहरीले साँप’ की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर मर जाएँगे।” इस बयान पर विवाद होने के बाद खड़गे ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री को जहरीला साँप नहीं कहा था। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होना है। वोटों की गिनती 13 मई को होगी।