कर्नाटक के मंगलूरु में भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना राज्य के दक्षिण कन्नड़ जिले की बेल्लारे इलाके में मंगलवार (26 जुलाई 2022) की रात करीब 9 बजे हुई, जब कुछ हमलावरों ने उनके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यह तब हुआ जब वह अपने पोल्ट्री फॉर्म से बाइक से घर जा रहे थे। हमलावरों ने उन्हें बाइक से खींचकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद शहर में तनाव बढ़ गया है और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हत्या के विरोध में दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे, पुत्तूर, सुल्या, कड़ाबा में बंद बुलाया गया है। वहीं घटना के बाद से ही भाजपा ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
प्रवीण की हत्या के मामले में PFI और SDPI पर संदेह जताया गया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पुलिस को संदेह है कि हत्या बेल्लारी के मुस्लिम युवक मसूद की हत्या के बदले में की गई होगी। क्योंकि कुछ दिनों पहले एक युवक की हत्या हुई थी। कर्नाटक पुलिस ने भी मामले की जाँच के लिए 5 स्पेशल टीम का गठन किया है। इनमें से तीन टीमें केरल, मदिकेरी और हसन गईं हैं। बेल्लारे में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट और कुछ मीडिया रिपोर्ट एसडीपीआई और पीएफआई लिंक की तरफ इशारा करती हैं। उन्हें केरल में बढ़ावा दिया जा रहा है। कर्नाटक में कॉन्ग्रेस उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। कर्नाटक में हमारी सरकार कार्रवाई करेगी और दोषियों को सजा देगी।”
Initial reports & some media reports indicate at SDPI &PFI links. They're being encouraged in Kerala. In Karnataka, Cong encouraging them. Our govt in Karnataka will take action&bring culprits to book: Union Minister & BJP leader Pralhad Joshi on murder of BJP Yuva Morcha worker pic.twitter.com/uqiSEEd3oZ
— ANI (@ANI) July 27, 2022
बता दें कि दूसरी ओर इलाके में भारी तनाव के बीच प्रवीण नेट्टारू का शव दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया स्थित उनके आवास पर ले जाया जा रहा है। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न हिन्दू संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।
#WATCH Puttur | Body of BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettaru, who was hacked to death by unidentified people in Bellare yesterday, being taken to his residence in Sullia of Dakshina Kannada district
— ANI (@ANI) July 27, 2022
BJP workers and members of different Hindu organisations present#Karnataka pic.twitter.com/QUaKfuQ8Pg
वहीं घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने एक ट्ववीट में लिखा, “दक्षिण कन्नड़ जिले से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या निंदनीय है। इस तरह के जघन्य कृत्य के अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत दंडित किया जाएगा। प्रवीण की आत्मा को शांति मिले।”
Karnataka CM @BSBommai condemns "the barbaric killing of party activist Praveen Nettaru from Sullia, Dakshina Kannada. The perpetrators of such a heinous act will be arrested soon & punished under the law. May Praveen's soul rest in peace." https://t.co/0L4kJlDakr pic.twitter.com/67SWZfL3hO
— Oneindia News (@Oneindia) July 27, 2022
गौरतलब है कि बेल्लारे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता और हिन्दू संगठनों के लोग रात में ही सड़कों पर धरने पर बैठ गए हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए।
Slogans of "We want justice" raised by many BJP workers protesting against the killing of BJP Yuva Morcha district secretary Praveen Nettaru.
— Prasad VSN Koppisetti 🇮🇳 (@PrasadKVSN) July 27, 2022
Visuals are from Bellare & Puttur in Dakshina Kannada. pic.twitter.com/kC2Yr1nZpB
वहीं दक्षिण कन्नड़ के एसपी सोनवणे ऋषिकेश ने बताया कि इस मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। वारदात की जगह पर अगर कोई सीसीटीवी कैमरा है, तो उसकी फुटेज की मदद से हमलावरों की खोज की जाएगी। इसके अलावा कर्नाटक पुलिस बीजेपी के युवा नेता के करीबियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
कर्नाटक में घटी ऐसी अन्य घटनाएँ
बता दें कि कर्नाटक में 23 जून, 2022 को बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर की इसी तरह रात करीब साढ़े 9 बजे गौरी कलुवे इलाके में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद अनवर चिकमंगलुर के अर्बन यूनिट के बीजेपी महासचिव के पद पर थे। इस मामले में भी बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने अनवर की हत्या को साजिश करार दिया था। इस मामले में बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने हत्या के पीछे कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन PFI का हाथ होने का आरोप लगाया था।
इसी प्रकार बजरंग दल के 26 वर्षीय कार्यकर्ता हर्षा की इसी साल 20 फरवरी को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की जाँच में सामने आया था कि हर्षा ने हाल में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के ख़िलाफ़ और भगवा शॉल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी। घटना को 10 कट्टरपंथियों ने मिल कर अंजाम दिया था। कुछ दिन पहले हर्षा के दोस्त पर भी कट्टरपंथियों ने हमला किया था।