कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक कॉन्ग्रेस और जेडीएस के 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। अगर इनका इस्तीफा मंजूर हो जाता है तो कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ जाएगी। उपमुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता डीके शिवकुमार इन विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं। इस मामले पर विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी को लेने जाना था, इसलिए वह घर चले गए। रविवार (जुलाई 7, 2019) को छुट्टी है और सोमवार (जुलाई 8, 2019) को वह बेंगलुरु में नहीं हैं। इसलिए अब इस मामले को वह मंगलवार (जुलाई 9, 2019) को देखेंगे।
H Vishwanath, JD(S): We have submitted resignation to the Karnataka Assembly Speaker. He assured us he will take a decision by Tuesday. This government did not take everyone into confidence in its functioning. That’s why we’ve resigned voluntarily today https://t.co/LDotjQshHM
— ANI (@ANI) July 6, 2019
जेडीएस नेता एच विश्वनाथ ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के खिलाफ अब तक 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि वो लोग राज्यपाल से भी मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने इस्तीफे को मंजूर करने के लिए स्पीकर को पत्र भी लिखा है। जेडीएस नेता का कहना है कि गठबंधन सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।
Karnataka Assembly Speaker Ramesh Kumar: I was supposed to pick up my daughter that is why I went home, I have told my office to take resignations and give acknowledgment that 11 members resigned. Tomorrow is leave so I will see them on Monday.(ANI)
— Times of India (@timesofindia) July 6, 2019
Live: https://t.co/PNJXKzIKXx pic.twitter.com/CmTpDCBERe
बता दें कि, विधायकों का इस्तीफा ऐसे वक्त पर आया है, जब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका में हैं। वहीं इनमें से 3 विधायकों का कहना है कि वह पूर्व सीएम सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। अगर आलाकमान सिद्धारमैया को सीएम बनाता है तो वे इस्तीफा वापस लेने को तैयार हैं।
Karnataka: Rebel Congress-JDS MLAs who had submitted their resignations to the Speaker of the Assembly, met Governor Vajubhai Vala at the Raj Bhavan in Bengaluru, today. pic.twitter.com/82KyeiZpJE
— ANI (@ANI) July 6, 2019
इससे पहले, इस्तीफे को लेकर कॉन्ग्रेस विधायक रामालिंगा रेड्डी का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि वो विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने आए हैं। रेड्डी ने कहा कि वो अपनी बेटी (कॉन्ग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी) के अगले कदम के बारे नहीं जानते। साथ ही उन्होंने कहा था कि वो पार्टी में किसी को भी इसका दोष नहीं दे रहे हैं। रेड्डी का कहना था कि उन्हें लगता है कि कुछ मुद्दों पर पार्टी में उनकी उपेक्षा की जा रही है। इसीलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया।