कर्नाटक कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व सांसद वीएस उग्रप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना राक्षस भस्मासुर से की है। शुक्रवार (2 दिसम्बर, 2022) को कन्नड़ भाषा में एक बयान के दौरान पूर्व सांसद उग्रप्पा ने PM मोदी पर बच्चों से भविष्य से भी खेलने का आरोप लगाया है। इस से पहले कॉन्ग्रेस के ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को रावण कहा था, जिस पर प्रधानमंत्री ने पलटवार भी किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उग्रप्पा ने अपने एक बयान में कहा, “मैं पहले ही बता चुका हूँ कि मोदी आधुनिक भस्मासुर की तरह है। भाजपा सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खेल रही है।” इस दौरान उग्रप्पा आर्टिकल 21- A, शिक्षा के संवैधानिक अधिकार और बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का जिक्र कर रहे थे।
Ugrappa PC: ಮೋದಿಯವರೆ ಭಸ್ಮಾಸುರನಂತೆ ವರ್ತಿಸಬೇಡಿ ಮಕ್ಕಳ ಬಗ್ಗೆ ಯೋಚಿಸಿ | Tv9 Kannada
— TV9 Kannada (@tv9kannada) December 2, 2022
Video Link►https://t.co/ccunQWG1TN#Congress #Siddaramaiah #MBPatil #BKHariprasad pic.twitter.com/7gMYMfqaKU
पहले भी बोले गए अमर्यादित शब्द
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कॉन्ग्रेस की तरफ से ऐसी टिप्पणी पहली बार नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस से पहले कॉन्ग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी को रावण कहा था। एक भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि क्या पीएम मोदी के रावण की तरह 100 मुँह हैं। हालाँकि, नरेंद्र मोदी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि कॉन्ग्रेस न ही राम पर विश्वास करती है और न ही रामभक्तों पर। उन्होंने गुजरात को रामभक्तों का प्रदेश बताया था।
इस से पहले सोनिया गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर और मणिशंकर अय्यर उन्हें नीच शब्द से संबोधित कर चुके हैं। वीएस उग्रप्पा के भस्मासुर वाले बयान पर अभी तक भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि सभी पार्टियों ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए ताकत झोंक दी दी है। इस बार अरविंद केजरीवाल के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। यहाँ पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएँगे। 182 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर,2022 को घोषित किए जाएँगे।