लोकसभा चुनाव नज़दीक आते ही कर्नाटक में एक बार फिर से सियासी हलचल शुरू हो गई है। यहाँ कॉन्ग्रेस के विधायक उमेश जाधव ने विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार को आज (मार्च 4, 2019) को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। हालाँकि इस्तीफ़ा देने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कदम के बाद वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दें कि 6 मार्च को कुलबर्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस मौक़े पर जाधव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दी जा सकती है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो यदि जाधव भाजपा से जुड़ते हैं तो यह लगभग निश्चित है कि कुलबर्गी से भाजपा उन्हें ही कॉन्ग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के ख़िलाफ़ अपना उम्मीदवार बनाकर उतारेगी। बता दें कि कुलबर्गी की चिंचोली विधानसभा सीट से उमेश जाधव दो बार विधायक चुने जा चुके हैं।
Karnataka: Congress MLA Dr. Umesh Jadhav submits his resignation to the Speaker of the state assembly.
— ANI (@ANI) March 4, 2019
विधायक जाधव के इस फ़ैसले के साथ ही कुल 225 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में कॉन्ग्रेस के विधायकों की संख्या अब 80 से घटकर 79 रह गई है।
इसके अलावा बताते चलें कि उमेश जाधव कॉन्ग्रेस के उन चार विधायकों में से एक हैं, जो पिछले दो बार से कॉन्ग्रेस विधायकों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। यही कारण था कि कॉन्ग्रेस ने उनकी शिकायत विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार से की थी। साथ ही उनके ख़िलाफ़ दल-बदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करने की माँग भी की गई थी।