कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस के नेता के ख़िलाफ़ पत्रकारों की कोरोना स्क्रीनिंग में व्यवधान डालने का मामला दर्ज किया गया है। जेडीएस के एमएलसी केटी श्रीकांत गौड़ा, उनके बेटे और तीन अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ शनिवार (अप्रैल 25, 2020) को मांड्या वेस्ट पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किया गया।
ये सभी पत्रकारों के कोविड-19 टेस्टिंग के दौरान आंबेडकर भवन में हंगामा कर रहे थे। उनका कहना था कि इससे कोरोना वायरस का संक्रमण और ज्यादा फैलेगा, इसलिए वे विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहाँ पत्रकारों की टेस्टिंग के दौरान ही जेडीएस नेता समर्थकों सहित पहुँच गए और वायरस के फैलने की बात करने लगे। उन्होंने पत्रकारों की टेस्टिंग का विरोध किया। इसके बाद पुलिस और जेडीएस नेताओं में झड़प हुई। इसके बाद पुलिस को एमएलसी गौड़ा को हिरासत में लेना पड़ा।
बता दें कि महाराष्ट्र में कई पत्रकारों के संक्रमित होने के बाद अन्य राज्य भी सतर्क हो गए हैं। इसी के तहत पत्रकारों की जॉंच की जा रही है।
#IndiaUnderLockdown: FIR filed against JD(S) MLC #SrikanteGowda and his supporters for attacking health workers. Srikante Gowda and supporters oppose COVID-19 testing near his residence.#COVID19India #COVID19Outbreak pic.twitter.com/8XRxCyfxql
— NEWS9 (@NEWS9TWEETS) April 25, 2020
देश भर में कई पत्रकार निकले कोरोना पॉजिटिव
कर्नाटक सरकार ने सभी जिलों में कार्यरत पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया था। मांड्या में इस काम के लिए आंबेडकर भवन का प्रयोग किया जा रहा था। मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें कई फोटो जर्नलिस्ट भी हैं। अब तक वहाँ 167 पत्रकारों की टेस्टिंग हो चुकी है।
मुंबई की मेयर किशोरी पडनेकर ने ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है, क्योंकि वो इनमें से कई पत्रकारों के संपर्क में आई थीं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और असम ने भी पत्रकारों की टेस्टिंग का निर्णय लिया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी कहा है कि कन्टेनमेंट जोन से रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार सभी प्रकार के सावधानी व बचाव के उपाय करें। केंद्र सरकार ने मीडिया संस्थानों को भी ऑफिस व फील्ड कर्मचारियों का ध्यान रखने को कहा है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 489 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 126 मामले अकेले बेंगलुरु और 88 मैसूर के हैं। 153 लोग ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में 18 लोगों की अब तक कोरोना के कारण जान गई है।
ज्ञात हो कि कर्नाटक के पदरायणपुरा इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपितों में से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये 5 उन 126 लोगों की सूची में से थे, जिन्हें स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। इनके साथ पकड़े गए अन्य 119 को जेल में रखा गया था।