Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीति'बाबरी विध्वंस के लिए BJP जिम्मेदार, अब शाही ईदगाह और ज्ञानवापी निशाना': CPM नेता...

‘बाबरी विध्वंस के लिए BJP जिम्मेदार, अब शाही ईदगाह और ज्ञानवापी निशाना’: CPM नेता ने केरल में मुस्लिमों को भड़काया, कहा – भारत सरकार में 20% आबादी की हिस्सेदारी नहीं

उन्होंने कहा, “मैं एक पत्रकार हूँ जो दुर्भाग्य से 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद के विध्वंस का गवाह बना। उस मस्जिद को भारतीय धर्मनिरपेक्षता का एक स्थायी उदाहरण माना जाता था। वो पल मेरे दिमाग में आज भी ताजा हैं।"

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता और राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिट्स (John Brittas) ने मुस्लिमों के बीच भाजपा के लिए डर फैलाने की मंशा से कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोझिकोड में केरल नदवथुल मुजाहिदीन के एक सम्मेलन के दौरान ब्रिट्स ने विवादित टिप्पणी करने से पहले इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि इस्लामिक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन ने कार्यक्रम में भाजपा नेता वी मुरलीधरन और गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई (पूर्व केरल भाजपा अध्यक्ष) को आमंत्रित किया गया है।

भाजपा नेताओं की उपस्थिति को देखते हुए कम्युनिस्ट नेता ब्रिट्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में वोट हासिल करने के लिए राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे की झूठी भावना पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मुस्लिमों से अनुरोध किया कि वे मस्जिदों को नष्ट करने का दावा करने वाली भाजपा की कथित चुनावी रणनीति के झाँसे में न आएँ।

केरल में मुस्लिमों के बीच उन्माद पैदा करने का प्रयास करते हुए जॉन ब्रिट्स ने दावा किया कि भाजपा ने पहले बाबरी मस्जिद को निशाना बनाया और अब ज्ञानवापी मस्जिद और शाही ईदगाह मस्जिद को निशाना बना रही है।

उन्होंने कहा, “मैं एक पत्रकार हूँ जो दुर्भाग्य से 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद के विध्वंस का गवाह बना। उस मस्जिद को भारतीय धर्मनिरपेक्षता का एक स्थायी उदाहरण माना जाता था। वो पल मेरे दिमाग में आज भी ताजा हैं।”

जॉन ब्रिट्स ने आगे कहा है, “जब मस्जिद विध्वंस हुई तब मैं साधारण रिपोर्टर था। मैंने तब लिखा था कि बाबरी मस्जिद को नष्ट कर दिया गया। क्या आप जानते हैं कि केरल के कई प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस में क्या कहा गया? उन्होंने इसे ‘विवादित ढाँचा’ बताया। किसका विवाद? किसके बीच विवाद?”

कम्युनिस्ट नेता ब्रिट्स ने तब दावा करते हुए कहा कि भाजपा ने जानबूझकर मुस्लिमों को संसद में चुनावी प्रतिनिधित्व से वंचित कर रखा है। साथ ही पूछा कि क्या कुल आबादी का 20 प्रतिशत हिस्सा दुनिया में कहीं भी सरकार बनाने में इस तरह से वंचित रहा है? बकौल वामपंथी नेता, वास्तव में ऐसा युद्धग्रस्त देशों में भी महसूस नहीं किया जाता। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “भारतीय संसद में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व क्या है? क्या भारत सरकार में कोई प्रतिनिधित्व है? न्यायपालिका में प्रतिनिधित्व क्या है?” 

ब्रिट्स ने कार्यक्रम के आयोजकों पर निशाना साधते हुए कहा, “आपको खुद से पूछना होगा कि क्या वे (संघ परिवार) आपको उस तरह समायोजित करेंगे जिस तरह से आप उनके बारे में सोच रहे हैं। आपको उनसे यह पूछना चाहिए कि यदि आप उनका स्वागत कर रहे हैं तो वे आपका स्वागत करेंगे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र में उलझा है झारखंड, सरना कोड से नहीं बचेगी जनजातीय समाज की ‘रोटी-बेटी-माटी’

झारखंड का चुनाव 'रोटी-बेटी-माटी' केंद्रित है। क्या इससे जनजातीय समाज को घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र से निकलने में मिलेगी मदद?

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -