केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को Z+ सिक्योरिटी देने का फैसला किया है। दरअसल केंद्र सरकार का ये फैसला राज्यपाल को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के गुंडों के शनिवार (27 जनवरी, 2024) को काले झंडे दिखाए जाने के बाद आया है।
राज्यपाल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर केरल राजभवन PRO के हवाले से पोस्ट किया गया, “केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को सूचित किया है कि सीआरपीएफ का जेड+ सुरक्षा कवर माननीय राज्यपाल और केरल राजभवन तक बढ़ाया जा रहा है।” राज्यपाल ने सबसे लिए सीएम को जिम्मेदार ठहराया है।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मीडिया से कहा, “मुझे 11 बजे स्वामी सदानंद आश्रम में सुबह 11 बजे एक बैठक में जाना था। जब मैं यहाँ पहुँचा तो कुछ लोगों ने मेरी कार को हिट करने की कोशिश की। मैंने पहले ही कहा मुझे कोई परेशानी नहीं है, किसी ने काले झंडे दिखाए, लेकिन अगर कोई मेरी कार के नजदीक आता है। तब मैं नीचे उतरूँगा।”
उन्होंने आगे कहा,”जो मैंने देखा वो अहम नहीं है, लेकिन ये महत्वपूर्ण है वहाँ 70 पुलिस वाले थे और आप यहाँ पर खड़े पुलिसवालों को गिन सकते हैं यहाँ कितने पुलिस वाले हैं। मेरा केवल एक सवाल है कि अगर चीफ मिनिस्टर इस रोड से जा रहे होते तो क्या पुलिस उन लोगों के साथ जाकर खड़ी होती तो हाथों में काले झंडे लिए थे और उन्हें कार को हिट करने की इजाजत देती। मैं पुलिस को दोष नहीं दे रहा, क्योंकि उनको आदेश सुप्रीम ऑथिरीटी से मिलते हैं और वो राज्य के चीफ मिनिस्टर हैं।”
राज्यपाल खान ने आरोप लगाया हैं, “यह राज्य के मुख्यमंत्री हैं जो राज्य में अराजकता को बढ़ावा दे रहे हैं। वह पुलिस को इन कानून तोड़ने वालों को संरक्षण देने का निर्देश दे रहे हैं। उनमें से कई ऐसे हैं जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले अदालत में लंबित हैं। वही इन लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। पुलिस ने 17 लोगों पर केस दर्ज किया है। हालाँकि मैंने देखा कि वहाँ 50 से ज्यादा लोग थे।”
#WATCH | Kollam: Kerala Governor Arif Mohammed Khan says, "…It is the chief minister of the state who is promoting lawlessness in the state. He is giving direction to the police to give protection to these lawbreakers. Many of them are those against whom several criminal cases… https://t.co/nQHF9PWqpr pic.twitter.com/QTM4xOYPl9
— ANI (@ANI) January 27, 2024
दरअसल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की पार्टी सीपीआई (एम) की स्टूडेंट ब्रॉन्च SFI के गुंडों ने राज्यपाल आरिफ के शनिवार कोट्टाराक्करा जिले में एक समारोह में जाने के दौरान काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इससे राज्यपाल गुस्से में आ गए और SFI के गुड़ों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर सड़क किनारे एक दुकान पर धरने पर जा बैठे। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हैं।
#WATCH | "I will not leave from here. Police is giving them protection, " says Governor Arif Mohammed Khan after SFI activists held a protest against him in Kollam. Police present on the spot https://t.co/nQHF9PWqpr pic.twitter.com/RHFFBRCh9s
— ANI (@ANI) January 27, 2024
इनमें राज्यपाल को कोल्लम जिले के निलामेल इलाके में एक व्यस्त एमसी रोड पर कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। यहाँ वो एक स्थानीय दुकान से कुर्सी लेते हुए और सड़क के किनारे बैठकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग करते दिखते हैं।
#BREAKING: Kerala governor Arif Mohammed Khan confronts protesters from SFI in Kollam and accuses cops of not cracking down on protests pic.twitter.com/oRFy8M0jT0
— Akshita Nandagopal (@Akshita_N) January 27, 2024
राज्यपाल को ऐसे सड़क किनारे बैठे देख मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए। इससे राज्यपाल का पारा और चढ़ गया और उनका सारा गुस्सा पुलिसकर्मियों पर निकला। उन्हें वीडियो में पुलिसकर्मियों से सख्ती से बात करते हुए भी देखा जा सकता है। वो गुस्से में कहते दिखते हैं कि पुलिस ही कानून तोड़ेगी तो कानून का पालन कौन करवाएगा। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ SFI के गुंडों ने मोर्चा खोला है।
इससे पहले दिसंबर, 2023 में राज्यपाल खान के काफिले पर राजधानी तिरुवनंतपुरम में SFI ने हमला किया था। तब राज्य खुफिया विभाग ने कहा था कि हमारी राज्यपाल के खिलाफ SFI के विरोध प्रदर्शन को लेकर चेतावनियाँ जारी करने के बाद उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दी गई। पुलिस के आला अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
यही नहीं CM पिनाराई विजयन के दामाद PA मोहम्मद रियास ने राज्यपाल खान को लेकर 17 दिसंबर, 2023 को तीखा बयान दिया था। राज्य के पयर्टन मंत्री रियास ने कहा था CPM राज्यपाल खान को उनकी बकवास को बंद करने के लिए नहीं कह रही, क्योंकि वो उनके पद की इज्जत करती है।